ADVERTISEMENTREMOVE AD

थर्ड पार्टी ऐप पेमेंट पर अब 27 प्रतिशत कमीशन लेगा Apple

नीदरलैंड के नियामक के फैसले को पालन करते हुए अपने कमीशन में तीन फीसदी की कटौती कर रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैन फ्रांसिस्को, 5 फरवरी (आईएएनएस)। एप्पल (Apple) ने कहा है कि वह नीदरलैंड में वैकल्पिक पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करने वाले डेटिंग ऐप पर अब 30 प्रतिशत के बजाय 27 प्रतिशत कमीशन लेगा।

मैकर्यूर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने कहा है कि नीदरलैंड के नियामक के फैसले को पालन करते हुए अपने कमीशन में तीन फीसदी की कटौती कर रहा है। यह कमीनश उन खरीदारियों पर लगती है जो डेटिंग ऐप पर थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप के जरिये की जाती है।

नीदरलैंड में नियामक ने यह फैसला सुनाया था कि डेटिंग ऐप पर खरीदारी के लिए एप्पल को थर्ड पार्टी पेमेंट की सर्विस का विकल्प देना होगा और ऐसा न करने पर उस पर हर सप्ताह 57 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया जायेगा।

एप्पल ने लेकिन यह स्पष्ट किया है कि वह वैकल्पिक पेमेंट ऐप के जरिये किये गये भुगतान को रिफंड करने, खरीदारी की हिस्ट्री देने, सब्सक्रिप्शन का प्रबंधन करने और अन्य मुद्दों में उपभोक्ता को सहयोग नहीं कर पायेगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×