प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित SSC भर्ती घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. यही नहीं शुक्रवार, 22 जुलाई को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की एक सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ कैश और 20 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए गए, जिसके बाद उन्हें भी अरेस्ट कर लिया गया. लेकिन कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? जो फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
अर्पिता के घर से कैश बरामद और ईडी द्वारा उन्हें पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी बताने के बाद सोशल मीडिया पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में गपशप होने लगी है. अर्पिता मुखर्जी मॉडल भी रही हैं उन्होंने 2008 से लेकर 2014 के बीच बंगाली, ओड़िया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि फिल्मों में उन्हें बहुत सफलता नहीं मिली.
अर्पिता की दो फिल्में - 'बंदे उत्कल जननी' और अशोक पति की 'प्रेम रोगी' काफी हिट हुई है, उन्होंने छह ओडिया फिल्मों में भी अभिनय किया है.
एनडीटीवी ने ईडी सूत्रों के हवाले से बताया कि, अर्पिता मुखर्जी दक्षिण कोलकाता के जोका इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट की मालकिन हैं, वह नियमित रूप से शहर में हुक्का बार में जाती रही हैं और बैंकॉक-सिंगापुर जैसे देशों में भी घूम चुकी हैं.
सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया कि, वह शहर के उत्तर में बेलघोरिया में एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती थीं और कॉलेज के दिनों से ही वो मॉडलिंग कर रही थीं. अपने पिता की मृत्यु के बाद उनकी शादी झारग्राम के एक बिजनेसमैन से हुई थी, लेकिन शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि वह कोलकाता लौट आई थीं.
अर्पिता मुखर्जी नकटला उदयन संघ की 2020 दुर्गा पूजा की ब्रांड एंबेसडर थीं. दुर्गा पूजा के दौरान चटर्जी की समिति के विज्ञापनों में उनकी फोटो व्यापक रूप से सामने आई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)