ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु: बार में लगी आग, सोते हुए 5 कर्मचारियों की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट बार में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट बार में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी इसी बार के कर्मचारी थे, जो अंदर सो रहे थे. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वो भाग कर बाहर नहीं आ सके. जिसके बाद आग की चपेट में आने से झुलसकर पांचों की मौत हो गई. ये घटना रात के करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है.

हादसा बेंगलुरु के सब्जी मंडी इलाके की कुंबारा सांघा बिल्डिंग में हुआ, जहां ग्राउंड फ्लोर पर कैलाश बार और रेस्टोरेंट हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आग की खबर मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट बार में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है

जानकारी के मुताबिक, ये बिल्डिंग बेंगलुरु के पॉश इलाके में है. यहां कई ऑफिस और बड़े शोरूम भी हैं. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग सका है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान तुमकुर निवासियों स्वामी (23), प्रसाद (20), महेश, हासन निवासी मंजूनाथ (45) और मांड्या निवासी कीर्ति (24) के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ें: कमला मिल्स अग्निकांड में खुलासा, हुक्कों की वजह से लगी थी आग

मुंबई के कमला मिल्स में भी लगी थी

बता दें कि हाल ही में 29 दिसंबर को मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स कपाउंड में आग लगी थी. जिससे रेस्टोरेंट-पब ‘बिस्ट्रो द मोजो’, ‘1एबव’ और ‘लंदन टैक्सी’ जलकर खाक हो गया था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 23 घायल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×