राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) तमिलनाडु में एक महिला ने किसी तमिल लड़की के साथ घर बसाने का प्रस्ताव दिया. इस दौरान राहुल गांधी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. इस संबंध में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर राहुल के अनुभव की जानकारी दी है.
दरअसल तमिलनाडु राज्य में अपनी यात्रा के आखिरी दिन राहुल मार्तंडम नाम की जगह पर पहुंचे थे. यहां वे मनरेगा के तहत काम करने वाली महिलाओं से बात कर रहे थे. तभी एक महिला ने उन्हें प्रस्ताव दिया कि वे उनके लिए कोई तमिल लड़की खोज सकती हैं.
जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया, "मनरेगा में काम करने वाली एक महिला ने राहुल गांधी से कहा कि वे उनके तमिलनाडु के प्रति प्रेम के बारे में जानती हैं और वे उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने के लिए तैयार हैं, राहुल इसके बाद काफी ज्यादा खुश लगे."
बता दें कि बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की और शनिवार को तमिलनाडु राज्य की यात्रा पूरी हो गई. यात्रा के दौरान कांग्रेसी नेता लोगों से मिल रहे हैं और राहुल गांधी की मनरेगा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात इसी पदयात्रा का हिस्सा थी.
पार्टी के बयान के मुताबिक, शनिवार को राहुल गांधी ने एशिया की पहली महिला बस चालक 63 वर्षीय वसंतकुमारी से मुलाकात की और मार्तंडम में सफाई कर्मियों से भी बातचीत की.
भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग का विषय बन चुकी है. हाल ही में राहुल गांधी की टी-शर्ट भी विवादों में आ गई. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि "जिसने कहा कि भारत एक राष्ट्र नहीं है, वह अब विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत को एकजुट करने की यात्रा पर है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)