गोपालगंज, 7 मार्च (आईएएनएस)। बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले के श्रीपुर के पास तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार की डिक्की से 1.49 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा इतनी बड़ी रकम को लेकर तहकीकात में जुट गई है।
हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को पुलिस श्रीपुर के मगहां गांव के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन की एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमे से 1,48,99,500 रुपये बरामद किए गए । बरामद सभी नोट 500 और 2000 रुपये के हैं। उन्होंने बताया कि कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे इस रकम को यूपी के खलीलाबाद से लेकर छपरा जा रहे थे। एक युवक ने इसको कारोबारी से संबंधित पैसा बताया, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम बुलायी गयी है।
हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान जलालपुर निवासी कार चालक पृथ्वी साह, अंकित साह और मशरक निवासी अनूप कुमार तिवारी के रूप में की गई है।
बरामद नोटों को लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है। पुलिस पूरे मामले को यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव, हवाला कारोबार और साइबर क्राइम से जोड़ कर जांच कर रही है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)