ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ग्रीस से कर्नाटक के लिए हुए रवाना, ISRO में वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

इसरो ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के चांद की सतह पर लैंडिंग से ठीक पहले का वीडियो शेयर किया है. वीडियो 2 मिनट 17 सेकेंड का है. वीडियो में चांद की सतह पर शुरुआत में लहरों जैसा नजारा दिख रहा है. वहीं पास पहुंचते ही गड्‌ढे नजर आ रह हैं.

पीएम मोदी (PM Modi) ग्रीस के दौरे के लिए आज रवाना होंगे. 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां जा रहा है. इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गईं थीं.

स्नैपशॉट
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर एथेंस पहुंचे

  • US के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की ढाई साल बाद ट्विटर पर हुई वापसी

  • कारगिल पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सार्वजनिक रैली को संबोधित किया

  • मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में अमरमणि त्रिपाठी को राहत, रिहाई पर रोक लगाने से SC का इनकार

  • हिमाचल प्रदेश के मंडी में NDRF ने 51 लोगों का रेस्क्यू किया

11:32 PM , 25 Aug

एथेंस से भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एथेंस से भारत के लिए रवाना हुए. दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री पूर्व निर्धारित यात्रा पर सीधे बेंगलुरु (कर्नाटक) जा रहे हैं. वह चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:58 PM , 25 Aug

PM Modi Greece Visit| PM का एथेंस संगीत विद्यालय में प्रवासी भारतीयों को संबोधन

  • एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एथेंस में प्रवासी भारतीयों के स्नेह से अभिभूत हूं."

  • यह सावन का महीना भगवान शिव का है. इस पवित्र महीने में देश ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. भारत दक्षिणी ध्रुव (चंद्रमा) पर डार्क जोन में आने वाला पहला देश बन गया है."

  • चांद पर तिरंगा फहराकर हमने दुनिया को भारत की क्षमताओं से अवगत कराया है. दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं. सोशल मीडिया बधाई संदेशों से भरा पड़ा है. जब उपलब्धि है इतना बड़ा, इसका जश्न भी जारी है.

  • आपके चेहरे कहते हैं कि आप दुनिया में कहीं भी हों, आपके दिल में भारत धड़कता है. चंद्रयान-3 की शानदार सफलता पर मैं आपको एक बार फिर बधाई देता हूं.

  • आपने देखा कि ग्रीस सरकार ने मुझे ग्रीस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया. आप सभी इस सम्मान के हकदार हैं, 140 करोड़ भारतवासी इस सम्मान के हकदार हैं. मैं यह सम्मान मां भारती की सभी संतानों को समर्पित करता हूं.

  • आज मैं ग्रीस के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. अभी जब यहां जंगलों में आग लगी तो बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी, इस घटना में ग्रीस के कई लोगों की मौत हो गई. संकट की इस घड़ी में भारत ग्रीस के लोगों के साथ खड़ा है.

  • ग्रीस-भारत संबंध सदियों पुराने हैं. ये रिश्ते हैं सभ्यता के, संस्कृति के. हम दोनों ने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है, हमने एक-दूसरे को बहुत कुछ सिखाया भी है.

  • आपने देखा कि कैसे कोरोना के दौरान भारतीय दवाओं ने सप्लाई चेन जारी रखी, रुकने नहीं दी. मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जान बचाई. कोरोना काल में गुरुद्वारों में लंगर हुए, मंदिरों में भंडारे हुए. सिख युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश की. एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में भारत द्वारा किया गया कार्य ही हमारी संस्कृति है.

  • विश्व बैंक, आईएमएफ जैसी वैश्विक संस्थाएं भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रशंसा कर रही हैं, बड़ी कंपनियां भारत में निवेश करने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रही हैं.

  • 2014 के बाद से भारत में 25 लाख किमी से अधिक लंबी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई, इसने रिकॉर्ड समय में लगभग 700 जिलों में 5G तकनीक पहुंचा दी.

  • आज दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है. अपनी बढ़ती क्षमताओं के बीच भारत की भूमिका भी तेजी से बदल रही है.

  • आज, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और विशेषज्ञों के अनुसार, देश जल्द ही दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.

  • दुनिया का सबसे ऊंचाई पर रेल पुल और मोटर योग्य सड़क, सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में सबसे ऊंची मूर्ति.

  • जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान' के नारे पर चलते हुए भारत अब अपने सभी क्षेत्रों को मजबूत कर रहा है.

  • पांच साल में 13.5 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आये. भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ने के साथ-साथ हर परिवार की कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है. भारतीय अधिक कमा रहे हैं और अधिक निवेश कर रहे हैं.

  • आज भारत उस पैमाने पर काम कर रहा है जो 10 साल पहले अकल्पनीय लगता था.

  • आज दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है. अपनी बढ़ती क्षमता के साथ दुनिया के सामने भारत की भूमिका भी तेजी से बदल रही है. अब से कुछ ही दिन बाद भारत में G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. जी20 अध्यक्ष के तौर पर भारत द्वारा तय की गई थीम में विश्व बंधुत्व की भावना नजर आती है. थीम है- 'वसुधैव कुटुंबकम' - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य.

0
8:56 PM , 25 Aug

एक परिवार का नाम चमकाने के लिए इस सरकार को छोड़ देगी अमेठी?- स्मृति ईरानी

अमेठी| राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, " लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है, वह (राहुल) कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि गांधी परिवार ने हमेशा से ही अमेठी में मोदी-योगी सरकार का विरोध किया है. क्या वे (गांधी परिवार) ऐसा सोचते हैं सिर्फ एक परिवार का नाम चमकाने के लिए इस सरकार को छोड़ देगी अमेठी?."

8:52 PM , 25 Aug

WFI के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया गया है. यह देश के लिए बहुत बड़ा झटका है. हम प्रार्थना करते हैं कि देश जल्द से जल्द इससे उबर जाए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Aug 2023, 7:44 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×