ADVERTISEMENTREMOVE AD

किम जोंग उन के सिर पर दिखा बैंडेज, तबीयत को लेकर कई तरह की अटकलें शुरू

Kim Jong Un के स्वास्थ्य से संबंधित अटकलें एक बार फिर से शुरू, सिर पर देखा गया बैंडेज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) पिछले दिनों कई सार्वजनिक कार्यक्रमों नजर आए और उनके सिर के पिछले हिस्से पर कुछ गहरे निशानों के साथ बैंडेज देखे गए. NK News वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किम जोंग उन Korean People’s Army के कार्यक्रमों में देखे गए थे और 27 से 29 जुलाई के बीच हुए सैनिकों के एक सम्मेलन की तस्वीरों में नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंडेज से छिपाए गए थे निशान?

एनके न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम की तस्वीरों में उनके सिर पर गहरे हरे चोट के निशान या खरोचें देखी जा सकती थीं. उनके सिर के पिछले हिस्से में दाहिनी ओर दिखे निशान जो कुछ तस्वीरों में बैंडेज से ढके थे, इसकी वजह अभी तक नहीं मालूम चली है, इस वजह से केवल तस्वीरों के देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है.

सोशल मीडिया यूजर्स किंम जोंग की ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहें हैं जिसमें साफ तौर पर सिर के पिछले हिस्से में लगा बैंडेज देखा जा सकता है.

पहले भी कई तस्वीरें आई थी सामने

NK News की रिपोर्ट में इस का जिक्र भी है कि किम जोंग उन के सिर के निशान 19 जून को हुई Politburo मीटिंग में नहीं देखे गए थे. यह भी बताया गया कि 11 जुलाई को संगीतकारों के साथ एक सभा की जारी तस्वीरों में उनके सिर का पिछला हिस्सा नहीं दिखाई दे रहा था.

यह पहली बार नहीं है कि मीडिया द्वारा रिपोर्ट की गई किम जोंग उन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सार्वजनिक रूप से सामने आई हैं. पिछले दिनों जून में मीडिया के जरिए खबरों में आई कुछ तस्वीरों के बाद उनके पतले होने की चर्चा जोरों चली थी, जिससे उत्तर कोरिया के लोगों में चिंता की लहर देखी गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुलाई में, दक्षिण कोरियाई सांसद किम ब्यूंग-की ने नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस को बताया कि किम जोंग उन ने 10 से 20 किलोग्राम वजन कम किया है, लेकिन ऐसी कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है जो उनके शासन प्रणाली को प्रभावित कर सके.

इससे पहले उनके स्वास्थ के बारे में उस वक्त अटकलें शुरू हुई थी जब वो 2014 में 6 हफ्तों के लिए सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे थे, जिससे यह कयास लगाए थे कि वो गठिया रोग से ग्रसित हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवंबर 2015 में उनकी बाईं कलाई को चारों और जून 2019 में उनकी उंगली के चारों ओर बैंडेज देखे गए थे. एक कारखाने में May Day 2020 के कार्यक्रम के दौरान किम की कलाई पर निशान देखा गया था जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि उनका इलाज चल रहा है. पिछले दिनों जून में एक Politburo मीटिंग के दौरान भी उनकी चोटिल उंगली देखी गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×