ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से, 28 फरवरी को पेश होगा बजट

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार से, हंगामेदार होने के आसार

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
पटना, 24 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से आरंभ हो रहा है। 31 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगें जबकि 28 फरवरी को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद 2022-23 का बजट पेश करेंगे।

लंबे बजट सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा है।

बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी। बजट सत्र की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक 25 फरवरी को सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद आयोजित की गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जदयू, भाजपा, हम और वीआइपी के विधायक शामिल होंगे।

बैठक में सत्र में राजग के सदस्यों की मौजूदगी और विपक्ष के हमले का तथ्यवार जवाब देने के बारे में निर्देश दिए जाने की संभावना है।

कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल के दौरान बिहार विधानमंडल के सत्र बेहद संक्षिप्त ही रहे हैं। मार्च 2020 के बाद पहली बार बिहार विधानमंडल का इतना लंबा सत्र होने जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही हैं। सरकार सत्र के दौरान अपने कामों को गिनाने के साथ ही विपक्ष के हमले का जवाब देने की रणनीति भी तैयार कर रहा है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बजट सत्र के दौरान जनहित के मुद्दे को उठाएगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम मुद्दों पर सरकार से सदन में सवाल पूछे जाएंगे।

वैसे इस सत्र के पहले दोनों गठबंधन के घटक दलों में विभिन्न मुद्दों पर तनातनी देखने को मिली है। इस कारण बजट सत्र में गठबंधन के घटक दलों को उन मुद्दों पर देखना दिलचस्प होगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×