ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punganur Violence: चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ FIR, TDP के 70 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश पुलिस ने चंद्रबाबू नायडू के साथ ही 20 अन्य लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्र प्रदेश (Andhra Prdaesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) पर हत्या के प्रयास और दंगों के लिए मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार, 4 अगस्त को नायडू की यात्रा के दौरान टीडीपी और YSRCP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. इस घटना के बाद अन्नामय्या जिला पुलिस ने चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ FIR दर्ज की थी. FIR में चंद्रबाबू के साथ 20 अन्य लोगों का नाम भी शामिल किया गया था. इससे पहले पुलिस की ओर से चित्तूर जिले में 70 टीडीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गुडिवाडा अमरनाथ ने मांग की कि पुंगनूर (Punganur Violence) में हुई हिंसक घटना के लिए टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ उपद्रवी पत्र खोला जाए.

YSRCP ने क्या लगाया आरोप?

गुडिवाडा अमरनाथ ने कहा कि "टीडीपी नेताओं ने हमले से पहले रेकी की थी. साथ ही गुडिवाडा अमरनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने यहां तक योजना बनाई थी कि अगर संभव हुआ, तो पुलिस कर्मियों को भी मारेंगे."

बताया जा रहा है कि हिंसा में 50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस पर पथराव किया गया और दो वाहनों में भी आग लगा दी गई.

YSRCP नेता उमापति रेड्डी ने मुदिवेदु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि "पुंगनूर में दंगों के पीछे एक साजिश थी."

FIR में चंद्रबाबू का नाम A1 कर दिया गया है. ए2 के रूप में देवीनेनी उमा और ए3 के रूप में अमरनाथ रेड्डी के नाम जोड़े गए हैं.

टीडीपी नेताओं पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 147 (दंगा), 148 (घातक हथियार से लैस), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसावे देना), 307 (हत्‍या का प्रयास), 115, 109 (अपराध के लिए उकसाना), 323, 324 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके अलावा उन्होंने दंगों की वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपी है.

क्या है मामला, उस दिन हुआ क्या था?

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 4 अगस्त को रायलसीमा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे थें. वहां अचानक यात्रा के दौरान जिले के अनागल्लू शहर में हिंसा भड़क उठी.

YSRCP कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर नायडू के काफिले पर पथराव किया, जिसके बाद एनएसजी कमांडो को पूर्व मुख्यमंत्री को बचाना पड़ा.

चित्तूर एसईबी एएसपी श्रीलक्ष्मी ने कहा कि शुक्रवार, 4 अगस्त को चंद्रबाबू की पुंगनूर यात्रा के दौरान हुई बर्बरता के सिलसिले में 62 टीडीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में तकनीकी साक्ष्य मौजूद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×