ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 दिन से बोरवेल में 10 साल का बच्चा: 200 लोग बचाने में लगे, गांव मांग रहा दुआएं

Chhattisgarh Borewell Child: 10 जून को चार बजे घर की बाड़ी में खेल रहा राहुल हाल ही में खोदे गए बोर में गिर गया था.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल को निकालने की कोशिश तीसरे दिन भी जारी है. मालखरौदा ब्लाक के पिहरीद गांव में रहने वाले लालाराम साहू का बेटा राहुल शुक्रवार, 10 जून को लगभग चार बजे घर की बाड़ी में खेलते-खेलते हाल ही में खोदे गए बोर में गिर गया था.

200 लोग बचाने में जुटे

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को, 200 से ज्यादा लोग बच्चे को बचाने के काम में जुटे थे. राहुल शुक्रवार से 62 फीट जमीन के नीचे फंसा हुआ है, लेकिन फिर भी हर कोई राहुल तक पहुंच जाना चाहता है. भूजल का स्तर, चट्टानों, दरारों में छिपे सांप और बिच्छू...इन सब के बीच एक 10 साल का मासूस अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा है. पूरा पिहरीद गांव राहुल के लिए दुआएं मांग रहा है.

इससे पहले, जिला और राज्य स्तर की बचाव टीमों ने बच्चे को रस्सी से ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन ये योजना काम नहीं आई. एक बचावकर्मी ने कहा, "हम केबल के जरिए जो खाना भेज रहे हैं वो खा रहा है, लेकिन रस्सी नहीं पकड़ पा रहा है."

राहुल को बचाने की कोशिशें जारी

एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव में जुटी हैं. गड्ढे के समानांतर खुदाई के लिए जेसीबी मशीनें लाई गई हैं. सरकार ने बच्चे को निकालने के लिए रविवार को रोबोटिक्स विशेषज्ञ को नियुक्त किया था. चट्टानों को काटने के लिए करीब सौ किलोमीटर दूर बिलासपुर से एक हाई-ड्यूटी मशीन मंगवाई गई थी. राहुल को सुरक्षित निकालने का अभियान लगातार जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाने की कोशिश के बीच में बड़ी चट्टान आ गई है. ड्रिल मशीन की मदद से बड़ा छेद कर मलबा हटाया जा रहा है.

प्रशासनिक अमला हर स्तर पर कोशिशों में जुटा हुआ है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हर पल राहत और बचाव अभियान पर नजर रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर बताया कि "हैंड ड्रिलिंग का काम अब खत्म हो चुका है, अन्य उपकरण भी बाहर निकाले जा रहे हैं. कंप्रेसर बंद कर बाहर निकाला जा रहा है. रेस्क्यू टीम राहुल तक पहुंचने की कोशिश कर रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×