ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19 Update: भारत में JN.1 सब-वेरिएंट के 511 केस सहित कोविड के 602 नए मामले दर्ज

Corona Update: देश भर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोविड-19 (COVID-19) एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. पिछले एक महीने के अंदर देश के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल हुआ है. कई राज्यों ने लोगों से कोरोनोवायरस के प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 602 नए मामले दर्ज किए गए. बुधवार, 3 जनवरी को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,440 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 घंटों में 602 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटों के अंदर 602 नए केस सामने आए हैं. जबकि 24 घंटों में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है. जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब से एक-एक, केरल से दो मौतों की रिपोर्ट की गई.

साल 2020 के जनवरी में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4,50,15,083 तक पहुंच गई है. जिसमें से देश में कोविड के मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,371 हो गई है.

इन राज्यों में बढ़े संक्रमण के मामले

भारत में इन राज्यों में नए JN.1 वैरिएंट से संक्रमितों की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, "2 जनवरी तक 11 राज्यों से जेएन.1 सीरीज वेरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में सब-वेरिएंट के 199 मामले सामने आए हैं. केरल में 148 मामले सामने आए हैं. गोवा से 47 मामले, गुजरात से 36 और महाराष्ट्र से 32 मामले सामने आए हैं.“

वहीं तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 15, राजस्थान से चार, तेलंगाना से दो और ओडिशा और हरियाणा से एक-एक मामला सामने आए है.

कोविड से कुल रिकवरी का आंकड़ा 4.4 करोड़ से अधिक

नया वेरिएंट, जेएन.1 सबवेरिएंट, ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है. केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है.

WHO ने तेजी से बढ़ते JN.1 वैरिएंट को एक अलग "वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट" के रूप में वर्गीकृत किया है.

कोविड से कुल रिकवरी का आंकड़ा 4.4 करोड़ से अधिक है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है.

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में लोगों को कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

क्या हैं इसके लक्षण?

JN.1 से संक्रमित लोगों में बुखार, बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द और कुछ मामलों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं देखी जा रही हैं. कुछ मरीजों को सांस लेने में कठिनाई का भी अनुभव हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×