ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid 19: भारत में मार्च के बाद पहली बार 20 हजार से कम केस

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.2 करोड़ हो गए हैं

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में मार्च के बाद पहली बार 20 हजार से कम कोरोना (Coronavirus) के केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 18,795 नए मामले आए हैं और 179 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के मामलों में यह पिछले कुछ महीनों में बड़ी गिरावट है.

11 मार्च के बाद यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 20 हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं.

इस दौरान 26,030 लोग इलाज के बाद ठीक हुए और आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक 13,21,780 सैंपल्स की कोरोना के लिए जांच की गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना 30,000 से 35,000 के बीच दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं, हालांकि, केरल में कोविड की स्थिति में सुधार आया है वहां रोजाना लगभग 15,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में सोमवार को 11,699 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2,92,206 रह गए हैं.

कुल मामले

3,36,97,581

कुल रिकवरी: 3,29,58,002

सक्रिय मामले: 2,92,206

कुल मौतें: 4,47,373

दुनिया भर में 23.2 करोड़ हुए केस

0

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.2 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 47.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.12 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं.

मंगलवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 232,296,690, 4,755,749 और 6,122,719,792 हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×