ADVERTISEMENT

Covid-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, 2 हफ्ते में 30% बढ़े केस: WHO

Covid19 Updates: हाल में रिपोर्ट के किए गए कोरोना मामलों में ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट पाए गए हैं.

Published
न्यूज
1 min read
Covid-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, 2 हफ्ते में 30% बढ़े केस: WHO
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

(आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी अब खत्म नहीं हुई है, क्योंकि पिछले दो हफ्तों में दुनिया भर में नए मामलों की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेबियस ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया, मुझे इस बात की चिंता है कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य प्रणालियों और स्वास्थ्य कर्मियों पर दबाव बढ़ रहा है। मौतों के बढ़ते मामलों से भी मैं चिंतित हूं।

डब्ल्यूएचओ हेल्थ इमर्जेसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान के अनुसार, हाल ही में रिपोर्ट किए गए नए कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि काफी हद तक ओमिक्रोन सबवेरिएंट बीए. 4 और बीए. 5 के मामले में शामिल है। उन्होंने कहा कि परीक्षण नीतियों में हालिया बदलाव भी नए मामलों का पता लगाने और वायरस के विकास की निगरानी में बाधा बन रहे हैं।

पिछले शुक्रवार को, डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन समिति ने निष्कर्ष निकाला कि वायरस अंतर्राष्ट्रीय चिंता (पीएचईआईसी) का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बना हुआ है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×