ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: ट्रेन में मारपीट, 4 साल के बच्चे पर रेप का आरोप

अपराध जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी: बागपत में 3 मौलवियों से ट्रेन में मारपीट

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चलती ट्रेन में 3 मौलवियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. आरोप है कि 6 -7 दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. बागपत के एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बीती रात  दिल्ली से ये तीनों मौलवी बागपत जिले में अपने गांव जा रहे थे. ट्रेन में सफर के दौरान उनका कुछ अनजान युवकों से झगड़ा हुआ, जिस दौरान उनके साथ मारपीट की गई.

उत्तरी रेलवे सीपीआरओ नितिन चौधरी के मुताबिक घटना के बाद आधी रात को बागपत में अम्हैड़ा स्टेशन पर उतरकर मौलवियों और उनके कुछ लोगों ने इस घटना का विरोध किया. इसके बाद बागपत कोतवाली थाने में 6 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में चार साल के लड़के पर रेप का आरोप, पुलिस उलझन में

दिल्ली के नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले चार साल के लड़के पर रेप का आरोप लगाया गया है. लड़के के क्लास में पढ़ने वाली एक हमउम्र लड़की ने अपनी मां से शिकायत की थी उसके प्राइवेट पार्ट में उसने अंगुली और नुकीली पेंसिल घुसेड़ दी. लड़की की मां ने कहा कि उसकी बेटी के प्राइवेट पार्ट में काफी चोट आई है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक डीजीपी ने बताया कि इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों की राय ली गई थी. फिर इसके बाद पॉक्सो कानून के तहत रेप का केस दर्ज किया गया.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बच्ची की मां की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि घटना के दिन उसकी बेटी ने पेट के निचले हिस्से में दर्द की बार-बार शिकायत की. पहले तो उसने इस नजरअंदाज करना चाहा. उसे लग रहा था कि बच्ची नखरे कर रही है, लेकिन रात में बच्ची ने रोना शुरू कर दिया और उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में उसे बता दिया.

यहां पढ़ें पूरी खबर

शिमला: रेप के आरोप में 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया कर्नल

अपने साथी अधिकारी की बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सेना के एक कर्नल को गरुवार को एक अदालत ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. लेफ्टिनेंट कर्नल की 21 साल की बेटी ने 56 साल के खिलाफ 20 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

शुरुआती जांच के बाद, IPC के तहत मामला दर्ज किया गया और कर्नल को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया.

अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि कर्नल ने उन्हें अपने घर पर यह कहकर बुलाया कि वह उनकी मुलाकात मॉडलिंग उद्योग से जुड़े लोगों से कराएगा.

उन्होंने कर्नल पर जबरदस्ती शराब पिलाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. कर्नल ने यह भी कहा कि अगर पीड़िता ने इस अपराध के बारे में किसी को बताया तो वह पीड़िता के पिता का करियर बर्बाद कर देगा.

यह भी पढ़ें: लेफ्टिनेंट कर्नल की बेटी से रेप, कर्नल गिरफ्तार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: शराब पीकर हंगामा करने वाले 2 पुलिसकर्मी बर्खास्त

शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब पीकर हंगामा करते पकड़े गए पुलिस मेंस एसोसिएशन के दो शीर्ष पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. इन दोनों पर शराब पीने और अनुशासनहीनता का आरोप है. पटना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बिहार पुलिस मेस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह और महामंत्री शमशेर खान को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इन पर शराब पीकर हंगामा करने और अनुशासनहीनता का आरोप है. ये दोनों पटना जिले में सिपाही (कांस्टेबल) के पद पर कार्यरत हैं.

इन दोनों पर चार मई को पुलिस लाइन में शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा था. इसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले की एक प्राथमिकी बुद्धा कॉलोनी थाना में दर्ज कराई गई थी. उस समय, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने दोनों आरोपियों को तत्काल निलंबित कर दिया था.

बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराबबंदी लागू है.

(IANS से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस एनर्जी ने मुंबई में बिजली चोरी के 13 मामले दर्ज कराए

रिलायंस एनर्जी ने इस महीने बिजली चोरी, ग्राहकों को अवैध वितरण, बिजली के नेटवर्क और उपकरणों को नुकसान पहुंचाने के 13 मामले दर्ज कराए हैं. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इनमें से छह मामले रिलायंस एनर्जी के केंद्रीय विभाग सर्तकता दल ने और चार मामले पूर्वी खंड और एक मामला दक्षिणी खंड द्वारा दर्ज कराया गया है.

केंद्रीय खंड ने मालवाणी और कुरार थानों में अवैध डिस्ट्रीब्यूटर यूजर के खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि पूर्वी खंड ने शिवाजी नगर और मानखुर्द थानों में 10 अवैध डिस्ट्रीब्यूटर यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. दक्षिणी खंड ने एक अवैध डिस्ट्रीब्यूटर यूजर के खिलाफ निर्मल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

प्रवक्ता ने कहा कि इन अवैध डिस्ट्रीब्यूटर यूजर्स ने अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर कंपनी को 60 लाख रुपये के राजस्व का चूना लगाया है.

(IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×