ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों की सुसाइड से मौत केस में 3 गिरफ्तार

Brahma Kumari Ashram: मृतकों के भाई ने चार लोगों के खिलाफसुसाइड के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा (Agra) जिले के जगनेर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों की सुसाइड से मौत होने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार किया है. मृतकों के भाई ने चार लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन आरोपी गिरफ्तार

एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया, दो बहनों की सुसाइ़़ड से मौत मामले में मुकदमे और सुसाइड नोट के आधार पर धौलपुर निवासी ताराचंद्र सिंघल, पुड्डन (गिर्राज एन्क्लेव, बल्केश्वर) व पूनम (पोरसा, मुरैना) को पकड़ा गया है."

Brahma Kumari Ashram: मृतकों के भाई ने चार लोगों के खिलाफसुसाइड के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था.

तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

पुलिस सुसाइड नोट की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजेगी. दोनों बहनों ने नोट में खुदकुशी का कारण भी स्पष्ट कर दिया है.
महेश कुमार, ACP, खेरागढ़ (आगरा)

सुसाइड नोट के साथ मोबाइल बरामद

एसीपी ने आगे बताया, आरोपी नीरज सिंघल फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम माउंट आबू जाएगी."

अधिकारी ने कहा कि सुसाइड नोट के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है,जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. दोनों बहनों ने अपनी मृत्यु का आरोप चार लोगों- नीरज अग्रवाल, ताराचंद, गुड्डन और पूनम- पर लगाया है.

Brahma Kumari Ashram: मृतकों के भाई ने चार लोगों के खिलाफसुसाइड के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था.

एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

दोनों बहनों के रिश्तेदार थे दो आरोपी

उन्होंने कहा कि नीरज अग्रवाल रिश्ते में मृतका का मौसेरा भाई लगता है, पुड्डन मौसा हैं जबकि पूनम ब्रह्माकुमारी संस्था की सदस्य है.

चारों लोगों ने मिलकर ही ब्रह्माकुमारी संस्था की स्थापना करीब 20 साल पहले की थी. लेकिन एक साल पहले संस्था का 25 लाख रुपये लेकर पूनम और नीरज ग्वालियर सेंटर में रहने लगे थे. जिसको लेकर काफी समय से तनाव था.
महेश कुमार, ACP, खेरागढ़ (आगरा)

"काफी समय से तनाव में थी बहनें"

एसीपी ने कहा कि नोट के अनुसार, दोनों काफी समय से तनाव में थी और इसलिए सुसाइड किया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बहनों से पैसे ठगी करने के साथ आरोपी उन्हें धमका भी रहे थे. पुलिस को दोनों का शव 10 नवंबर को मिला था.​

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×