उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुर्कमान गेट में गुमशुदा बच्ची (7) का शव पड़ोसी के घर पर मिला. पड़ोसी पर बच्ची का गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ हत्या से पहले कथित रूप से रेप भी हुआ था.
पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने मामले में पड़ोसी युवक सुआलीन, उसके दो भाई रिजवान और अतीक को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्ची हत्या किए जाने से पहले कई घंटों से गायब थी.
अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी ने मामले की जानकारी देते बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक लड़की के परिजन उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाने आए थें. लड़की काफी देर से घर नहीं पहुंची थी. इस पर तुरंत छानबीन की गई तो, पड़ोस के ही कुछ लोगों ने बताया कि उसे पास के घर में ही देखा गया है.
दोनों घर की छत मिली हुई है और एक ही समुदाय के दोनों परिवार हैं. जब उस घर की छानबीन की गई, तो पता चला कि इसकी छत पर एक बाथरूम जैसा कमरा है और उसके बराबर में एक छोटा सा कमरा है. यहीं पर बच्ची को बरामद किया गया. इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.कलानिधि नैथानी, SSP, अलीगढ़
गला दबाने की वजह से हुई मौत: SSP
SSP कलानिधि नैथानी ने आगे बताया कि मृतक बच्ची करीब 6-7 साल की थी. मामले में तीनों युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि हत्या गला दबाने की वजह से हुई है. सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरे वारदात को अंजाम कैसे दिया गया. अपराधियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई का आदेश दिए गया है.
बच्ची सुबह 10 बजे से गायब थी. उसकी मम्मी ने 12 बजे मुझे देखने को कहा, तो वो मिली नहीं. पास के एक लड़के ने बताया कि मैंने उसे दुकान से कुछ लाने भेजा था. उसके बाद से ही वह दिखाई नहीं दे रही.मुरसीलीन ,मृतक बच्ची के मामा
'गड्ढे में मिला शव'
मुरसीलीन ने आगे कहा, "लड़के के घर में दो वॉशरूम है. एक वॉशरूम काफी दिनों से बंद है. उसमें एक गड्ढा है. बच्ची का शव उस गड्ढे में मिला है."
पड़ोस के लोगों ने लड़की की मां को कहा था कि तुम्हारी बच्ची गुम हो गई है. पर लड़की की मां को लगा कि वह पास में ही खेल रही होगी. लेकिन जब वह शाम तक घर वापस नहीं आई, तो उसकी मां और परिवार के लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.मुरसीलीन ,मृतक बच्ची के मामा
मृत बच्ची की मां का बयान
बच्ची की मां का ने कहा, "मैंने उसे सुबह नहलाकर तैयार किया था. फिर वो छत पर खेलने चली गई. मैंने सोचा खेलकर नीचे आ जाएगी. लेकिन शाम तक वह नीचे नहीं आई. पड़ोस का लड़का मेरे से पूछ रहा था कि तुम्हारी बेटी कहां है? दिखाई नहीं दे रही. कहीं गुम तो नहीं हो गई. फिर मैं 12 बजे से उसे ढूंढने लगी. लेकिन वो कहीं नहीं मिली. फिर मुझे किसी ने बताया कि वो पड़ोस के घर में जाती हुई दिखी थी."
(इनपुट-मुकेश गुप्ता)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)