अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कैंपस में स्थित कैंटीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है. कैंटीन टेंडर और अवैध वसूली को लेकर यह फायरिंग की घटना बताई जा रही है. फायरिंग और तोड़फोड़ की इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी भगदड़ में एक महिला घायल भी हो गई है. जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घटना की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. वहीं, पुलिस ने FIR दर्ज कर और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र की घटना
जानकारी के मुताबिक, घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र की है. यहां स्थित एएमयू के जेएन नेहरू मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में रविवार (3 सितंबर) देर रात अवैध वसूली के लिए आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगो के द्वारा छिप-छिपा कर अपनी जान बचाई.
इसी भगदड़ में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. हालांकि, फायरिंग की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. CO अशोक कुमार ने बताया कि लेनदेन को लेकर मेडिकल कॉलेज की केंटीन में फायरिंग हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)