उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में रविवार (9 जुलाई) को हुई तेज बारिश ने एक डेढ़ साल की बच्ची और उसकी मां की जान ले ली. बताया जा रहा है कि महिला और बच्ची की मौत की वजह तेज बारिश के चलते घर के आसपास पानी का जलजमाव बना. मामले के बाद नगर निगम की लापरवाही पर काफी सवाल उठ रहे हैं. घटना अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के शाहजमाल स्थित महफूज नगर गली की बताई जा रही है.
कैसे हुई मौत ?
महिला घर की दूसरी मंजिल पर खाना बना रही थी. साथ में उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी भी थी. रविवार को हुई बारिश के कारण महिला के घर के आसपास पानी का जमाव बढ़ने लगा. पानी के निकास के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से जलजमाव महिला के घर की तरफ होने लगा.
तेज बहते पानी की रफ्तार ने बेसमेंट की दीवार तोड़ दी, जिससे पानी घर के बेसमेंट वाले हिस्से में जमा होना शुरू हो गया. फिर अचानक बेसमेंट की दीवार के साथ-साथ पहली मंजिल का फर्श भरभरा कर गिर गया. जिसमें महिला और उसकी डेढ़ साल की बच्ची दब गई.
'जेठानी ने दी देवरानी के दबने की सूचना'
हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दूसरी मंजिल पर खाना बना रही गुलस्फा वहां से निकल कर बाहर भागी और अपनी देवरानी के दबने की सूचना लोगों को बताई. जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई.
अस्पताल पहुंचने के बाद भी नहीं बची महिला की जान
घटना के बाद इलाके के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए. इधर, सूचना पाकर पुलिस के अलावा पीएसी, रेस्क्यू टीम एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने महिला को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
4 घंटे रेस्कयू के बाद निकला बच्ची का शव
डेढ़ साल की मासूम बच्ची को करीब 4 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया. बच्ची की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)