ADVERTISEMENTREMOVE AD

Atiq Ahmed के दफ्तर में मिले खून के धब्बे किसके थे? UP Police ने किया खुलासा

अतीक अहमद के दफ्तर में किसकी हत्या? चाकू, कपड़े पर किसके खून? पुलिस ने किया खुलासा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में पुलिस को खून के धब्बे मिले थे, साथ ही एक चाकू भी बरामद हुआ था जो खून से सना हुआ था. दफ्तर में फर्श पर खून, कपड़ो पर खून और चाकू मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो गए.

यह खून के धब्बे किसके हैं, क्या किसी की हत्या हुई है, क्या किसी ने आत्महत्या की? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब ढूंढने के लिए पुलिस जांच में जुट गई. अब इन सवालों के जवाब यूपी पुलिस ने खुद दिए हैं.

किसके थे खून के धब्बे

माफिया अतीक के ऑफिस से खून के धब्बे मिले थे, जिसने कई सवालो को जन्म दिया. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया था कि खून के धब्बे एक से दो दिन पुराने थे. एफएसएल की रिपोर्ट के बाद यह साफ हो गया कि ये खून के धब्बे किसी इंसान के ही हैं. शुरुआत में पुलिस आशंका जता रही थी कि यहां किसी का कत्ल किया गया होगा या किसी ने आत्महत्या की थी. मगर, सवाल यह भी था कि अगर हत्या हुई थी या सुसाइड की गई थी, तो लाश कहां गई.

हालांकि पुलिस जांच के बाद सामने आया कि शाहरुख नाम का शख्स अपने साथी के साथ लोहा चोरी करने के इरादे से अतीक के दफ्तर में घुसा था. इसी दौरान उसे चोट लगी और खून फर्श पर गिर गया. बता दें, पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच के लिए उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूकर ने कहा कि शाहरुख नाम का शख्स अपने साथी के साथ लोहा चोरी करने के इरादे से अतीक के दफ्तर में घुसा था. इसी दौरान उसे चोट लगी और खून फर्श पर गिर गया.
0

क्या था मामला

दरअसल कुछ दिन पहले पुलिस अतीक अहमद के कार्यालय पर पहुंची थी, चकिया ऑफिस में जगह-जगह पर खून के धब्बे थे, खून किसका है इसकी कोई जानकारी नहीं थी, वहां से एक चाकू भी बरामद किया गया था. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.

अतीक अहमद के कार्यालय से खून के निशान और चाकू मिलने के बाद उसी कार्यालय के एक कमरे से बदबू आने की सूचना फैल गई थी. अतीक और अशरफ की जांच के लिए बनी SIT के सदस्य ACP सतेंद्र तिवारी अतीक के कार्यालय पर खुद गए और ऊपरी मंजिल से लेकर निचले फ्लोर तक के कमरों की फिर से तलाशी ली लेकिन कुछ खास नहीं मिला. फिर पुलिस ने अतीक के पूरे कार्यालय के चारो तरफ बैरिकेटिंग कर दी. कार्यलय के बाहर और अंदर दोनो जगहों पर पुलिस को तैनात कर दिया गया. जांच के बाद ACP सतेंद्र तिवारी ने बताया कि सूचना पर निरीक्षण किया गया है और अब इस कार्यालय पर पुलिस का पहरा रात दिन रहेगा. जिसके बाद एसएफएलए की रिपोर्ट सामने आई और गुत्थी सुलझती गई.

काफी सालों से बंद था यह ऑफिस

अतीक के चकिया स्थित इस दफ्तर पर 2021 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया था और इसके बाद से ही दफ्तर वीरान पड़ा था. कहा जाता है कि अतीक यहीं से अपना गैंग चलाता था. बता दें, 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या करदी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×