ADVERTISEMENTREMOVE AD

Azamgarh: सिरफिरे आशिक ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, अपने गले पर भी किया वार

Azamgarh Murder case: मुंबई से आजमगढ़ पहुंचते ही रेलवे स्टेशन पर लड़के ने वारदात को अंजाम दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आजमगढ़ (Azamgarh) रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरे आशिक ने ट्रेन से उतरते ही अपनी गर्लफ्रेंड की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद लड़के ने आत्महत्या की नियत से खुद के गले पर भी वार किया. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. वहीं लड़के की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि जहानागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले धनंजय का जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रियंका से संबंध था. धनंजय के भाई की शादी प्रियंका की बहन से हुई थी. दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. लड़के की भाभी प्रेमकला ने बताया कि,

"मई महीने में दोनों लोग घर से भाग गए थे. इसके बाद लड़की के घरवालों ने शादी का वादा कर वापस बुला लिया. लेकिन बाद में शादी से मुकर गए और लड़की को मुंबई भेज दिया. इसके बाद लड़का भी मुंबई चला गया था."

शादी से पहले घर में मातम

लड़की के भाई की शादी 8 दिसंबर को होनी है, इसीलिए लड़की अपने चाचा के परिवार के साथ वापस आजमगढ़ ट्रेन से आ रही थी. प्रेमी को पता चला तो वह भी उसी ट्रेन में सवार हो गया. जैसे ही ट्रेन आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची लड़के ने चाकू से वार कर लड़की की हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या की नियत से खुद का गला भी काट लिया. घायल लड़के का कहना है कि,

वह प्रियंका के बिना रह नहीं पा रहा था. दोनों ने 6 महीने पहले मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. इसके बाद भी उसके चाचा लगातार उसका विरोध कर रहे थे. फिर बाद में वह लोग तैयार हुए लेकिन मुकर गए, इससे वह आक्रोशित था.

वहीं पुलिस का कहना है कि लड़का लड़की के पीछे पड़ा हुआ था और दूर की रिश्तेदारी होने की वजह से शादी से मना कर दिया गया था. इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×