बेंगलुरू में एक उबर ड्राइवर पर महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. महिला के मुताबिक ड्राइवर ने उसके कपड़ों के अंदर हाथ डालने और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी. बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को 30 साल के ड्राइवर राम मोहन को गिरफ्तार कर लिया है.
25 साल की आईटी कंपनी में काम करने महिला टीसी पाल्या की रहने वाली है. 1 फरवरी की शाम लगभग 6.30 बजे वो अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रही थी. उसने हेब्बाल से एक उबर कैब बुक की. महिला के मुताबिक जब कैब टीसी पाल्या के पास जंक्शन पर पहुंची, तो ड्राइवर ने अपनी सीट को पीछे धकेला और उसका पैर पकड़ लिया.
महिला ने चिल्लाकर राम मोहन से अपने पैरों पर से हाथ हटाने को कहा तो ड्राइवर ने महिला की टी शर्ट खींची और अपना हाथ टी-शर्ट के अंदर डालने की कोशिश की. जब महिला ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की तो ड्राइवर ने दरवाजा लॉक कर दिया और तेजी से गाड़ी चलाने लगा.
ड्राइवर ने गाड़ी में महिला को धमकी दी कि अगर वो पुलिस से शिकायत करेगी तो वो उसे जाने नहीं देगा. महिला ने उसे यकीन दिलाया की वो पुलिस के पास नहीं जाएगी, जिसके बाद ड्राइवर ने उसे छोड़ा.
महिला इतनी डरी हुई थी कि उसने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, बाद में उसके दोस्तों ने उसे पुलिस के पास जाने के लिए राजी किया और 11 फरवरी को ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
बेंगलुरु पुलिस ने ड्राइवर को कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की बॉर्डर हिंदूपुर से गिरफ्तार किया है. केआर पुरम पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से ड्राइवर फरार था और उसने अपना फोन बंद कर रखा था. पुलिस ने मोबाइल सिग्नल को हिंदूपुर में ट्रैक किया और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. राम मोहन पर इंडियन पीनल कोड की धारा 354 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: उबर में सफर न करें,’’मैं अंदर तक हिल गईं हूं’’: सोनम कपूर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)