बिहार (Bihar) के बेगूसराय में फायरिंग (Begusarai Firing) के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं फायरिंग के दोनों आरोपी अभी फरार हैं. उनकी धर-पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जो कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. इस घटना के बाद से प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है.
पुलिस ने माना, इस मामले में लापरवाही हुई है
बेगूसराय पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस ने माना है कि इस मामले में लापरवाही हुई है. बछवाड़ा थाना, तेघड़ा थाना, फुलवड़िया थाना, बरौनी थाना, जीरोमाईल ओपी, एफसीआई ओपी और चकिया ओपी की टीम ने सुचारू ढंग से गश्ती नहीं की. जिसकी वजह से आरोपी वारदात के बाद भी नहीं पकड़े गए. पुलिस के मुताबिक अगर सुचारू ढंग से गश्ती की गई होती तो अपराधी पकड़े जा सकते थे.
ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
शशि भूषण सिंह, फुलवड़िया थाना
मुकरू हेम्ब्रम, जीरोमाईल ओपी
विनोद प्रसाद, चकिया ओपी
कृष्ण कुमार, तेघड़ा थाना
रमेन्द्र कुमार यादव, एफसीआई ओपी
संजय कुमार, बरौनी थाना
रामकिशोर सिंह, बछवाड़ा थाना
इस घटना पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि पूरे मामले में एसपी, डीआईजी के साथ-साथ कई अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाई गई है. लगातार छापेमारी चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लापरवाही के आरोप में गश्ती दल के 7 प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने आरोपियों की मंशा के सवाल पर कहा कि, "आरोपी किसी विशेष व्यक्ति की हत्या करने की योजना से नहीं आए थे. लेकिन अब यह जांच का विषय है कि उनकी मंशा क्या थी."
नीतीश सरकार पर बरसे गिरिराज सिंह
बेगूसराय गोलीकांड को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने से पहले नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है.
केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस घटना पर बयान देने की मांग करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों की सरकार है, राज्य के मंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने सत्ता के लिए नीतीश कुमार पर बिहार में जंगलराज को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आशंका जताई कि अगर यही माहौल रहा तो फिर बिहार में बेगूसराय जैसी आपराधिक घटना रोज होगी.
वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया, "मैं शाम 5 बजे बेगूसराय पहुंचूंगा. मृतक के परिवार से मिलने जाऊंगा. अस्पताल में घायलों से भी मिलूंगा."
राहगीरों पर की गई फायरिंग
बेगूसराय में मंगलवार शाम को एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. नेशनल हाइवे 28 पर निकले इन बदमाशों ने एक के बाद एक कई जगहों पर गोलियां चलाई. इस वारदात में 10 लोग घायल हुए हैं. वहीं चंदन कुमार नाम के एक शख्स की मौत हो गई है. ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में चीख पुकार मच गई. इसके बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)