ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: गोपालगंज में अपराधियों ने वकील को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंड़ा के पास एनएच-27 पर हुई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar)के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश पांडेय(Rajesh Pandey) को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंड़ा के पास एनएच-27 पर हुई. मृतक अधिवक्ता कुचायकोट के रहनेवाले राजेश पांडेय बताये गए हैं. अधिवक्ता की हत्या के बाद नाराज वकीलों ने सिविल कोर्ट के न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए कामकाज ठप कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जाता है कि कुचायकोट थाने के कुचायकोट बाजार के रहनेवाले अधिवक्ता राजेश पांडेय आज बाइक से सिविल कोर्ट जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने अधिवक्ता की बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया और अंधाधून गोलियां बरसानी शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक गोली लगने से अधिवक्ता मौके पर ही गिर गए. आसपास के लोगों की मदद से अधिवक्ता को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह सदर अस्पताल में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

इनपुट- अवधेश कुमार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×