ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: मधुबनी में जमीन विवाद में चली गोली, मां-बेटे की मौत- तीन लोग जख्मी

Madhubani Firing: फायरिंग के बाद से सुदई रतौली गांव में कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) में मंगलवार, 6 फरवरी को जमीन विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां चली. इस वारदात में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गोली लगने से जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक, मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदई रतौली गांव की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रामीणों ने क्या कहा?

ग्रामीण ने बताया जाता है कि दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार, सुबह करीब 10 बजे विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें पांच लोगों को गोली लगी. गोली लगने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

मृतक के परिजन चिंकू सिंह ने कहा की जमीन का नापी चल रहा था. जिसमें कुछ गुंडे बाहर से आए हुए थे. जिन्होंने गोलीबारी की, जिसमे मां बिमल देवी 65 वर्ष और 52 वर्षीय पुत्र अशोक झा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि घायल राकेश कुमार, शंभू झा और बम बम झा तीनों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.

दोनों मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. पुलिस की टीम गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी भी कर रही है. लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. जिसको लेकर गांव में कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×