ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: पुलिस की गोली मारकर हत्या-CCTV में कैद घटना, एनकाउंटर में मारे गए 2 आरोपी

Vaishali Crime News: वैशाली जिले के सराय थाना इलाके में सूरज चौक पर ये घटना हुई.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वैशाली (Vaishali) जिले में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक जवान बुरी तरह घायल हो गया. बाद में बदमाशों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की, जिसमें पुलिस की गोली से दो आरोपियों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

वैशाली जिले के सराय थाना इलाके में सूरज चौक पर ये घटना हुई. सोमवार, 16 अक्टूबर को इलाके में अपराधी यूको बैंक की रेकी कर रहे थे. पुलिस भी गश्ती दल भी वहीं थी और वाहन चेकिंग की कार्रवाई चल रही थी.

पुलिस ने इसी चेकिंग के दौरान नकाबपोश बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं रुके. कुछ दूर तक पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. इसमें दो जवानों को गोली लगी. कांस्टेबल अमिताभ कुमार को चार गोलियां लगीं. उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरे जवान की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

दो बदमाशों की भी मौत

हालांकि, स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दौड़ाकर दो बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि जब बदमाशों को लेकर थाने जा रही थी, तभी इन्होंने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गाड़ी से भागने की कोशिश की. इसपर पुलिस ने गोली चलाई जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. इन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

"दोनों अपराधियों को पूछताछ के लिए नगर थाना लाया जा रहा था, लेकिन इन्होंने पुलिस की गाड़ी से भागने की कोशिश की. इसपर पुलिस को गोली चलानी पड़ी"
रवी रंजन कुमार, SP वैशाली

मरने वाले आरोपियों का नाम सत्यप्रकाश और बिट्टू है. दोनों गया जिले के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही मुंगेर का रहने वाला था. हाल ही में उनका तबादला वैशाली जिले में हुआ था. पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×