उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग दलित मजदूर से गैंगरेप करने और उसे जिंदा जलाने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि एक ईंट भट्ठे के मालिक और छह अन्य लोगों ने वहां काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया और फिर सबूत मिटाने के लिए उसे जिंदा जला दिया.
आरोपियों पर हत्या, गैंगरेप, एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
एसएचओ अनिल कापरवान ने बताया कि जिले के एक गांव में ईंट के भट्ठे पर काम करने वाली 14 साल की लड़की का शव शनिवार को बरामद हुआ. इसके बाद मृत लड़की के माता-पिता ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के सामने आने के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.
जलने से हुई मौत
अनिल कापरवान ने बताया कि कारखाने के मालिक समेत 7 लोगों पर लड़की से गैंगरेप करने और फिर उसे आग के हवाले करने का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि लड़की की मौत जलने और दम घुटने की वजह से हुई थी.
लड़की के पिता ने लगाए आरोप
लड़की के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 24 मई को वे अपनी बीमार पत्नी को देखने के लिए गांव चले गए थे. रात में उनका 12 वर्षीय बेटा और 14 वर्षीय बेटी झुग्गी में अकेले थे और सो रहे थे. उन्होंने कहा कि भट्टे के मालिक, मुनीम और बाकी लोगों ने उनकी बेटी से रेप किया और फिर उसे जिंदा जला दिया.
सुबह पड़ोसी ने घर से धुआं उठता देख पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की की लाश बरामद की. लड़की के भाई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो सो रहा था, और घटना के समय उसने कोई आवाज नहीं सुनी. लड़की के पिता ने भी अपने बयान में बदलाव किए हैं. फिलहाल पुलिस अलग-अलग कोणों से मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - जिम ट्रेनर की गोलियों से भूनकर हत्या, Tik Tok पर थे 5 लाख फॉलोअर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)