उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलाता मिली है. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई कार को देवबंद के पास के एक गांव से बरामद की है. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नबंर की स्विफ्ट डिजायर की कार से हमलावर आए थे. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.
कार सवार युवकों ने की 4 राउंड फायरिंग
बता दें कि बुधवार, 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में एक कार्यकर्ता के घर से लौटते समय चंद्रशेखर आजाद पर हमला हुआ था. कार सवार युवकों ने चंद्रशेखर की कार पर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक गोली का छर्रा लगने से घायल हो गए थे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
चंद्रशेखर आजाद फिलहाल सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती है. वो खतरे से बाहर हैं. आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
इससे पहले बुधवार रात को आजाद के समर्थक जिला अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाया. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता शांत हुए.
यूपी की सियासत गरमाई
बात दें कि इस मामले को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "सहारनपुर के देवबंद में आजाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा? यूपी में जंगलराज!"
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी इस हमले की निंदा की है. यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, "आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पर कल सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों पर तुरंत कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए. राजनीति में ऐसी घटनाएं बेहद निंदनीय हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)