मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने परिवार के आठ लोगों की की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सुसाइड कर लिया. मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस की जांच में जुट गई है. वहीं, सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है कि सरकार मामले की जांच कराएगी.
घटना को कैसे दिया गया अंजाम?
घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है. बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2:30 बजे आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) को मार डाला.
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि वो कमरे में पत्नी के साथ था, उसने वहां घटना को अंजाम देने के बाद बाहर आकर भाई और मां की हत्या की. सब गहरी नींद में थे, तो किसी को कुछ पता नहीं चला.
आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां-बहन,भाई-भाभी और दो भतीजियों और भतीजे को मार डाला. 10 साल के ताऊ के लड़के पर भी हमला किया, लेकिन इस दौरान उसकी दादी ने देख लिया, जिसके बाद कुल्हाड़ी छोड़कर फरार हो गया. दादी के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मीडिया को बताया कि आदिवासी दिनेश ने परिवार के आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. आरोपी मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. उसकी 21 मई को ही शादी हुई थी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और घायल लड़के का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी है. एसपी ने कहा कि प्रशासन बच्चे के स्वास्थ पर निगाह बनाए हुए है.
घटना रात करीब 2.30 बजे की है. मानसिक रूप से बीमार 26 वर्षीय दिनेश की शादी 21 मई को हुई थी. उसने अपनी पत्नी, मां, बहन, भाई, भाभी और भाई के तीन नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी.हत्या के बाद वो घटनास्थल से पचास मीटर दूर अपने ताउ के घर पहुंचा, जहां उसने अपने ताऊ के बेटे के दस वर्षीय बेटे पर भी हमला किया, उसके भी जबड़े पर कुलहाड़ी का घाव हुआ. वहां पर बच्चे की दादी ने आरोपी को देखा तो हल्ला किया, जिससे ग्रामीण सजग हो गए. फिर वो कुल्हाड़ी फेंक कर जंगल की तरफ भाग गया.मनीष खत्री, एसपी, छिंदवाड़ा
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को तीन बजे रात सूचना मिली, जिसके बाद पांच थानों की फोर्स पहुंची और मामले की जांच शुरू की. हमने सभी तरफ नाकेबंदी कर दी और जब सुबह जंगल में सर्च ऑपरेशन किया तो नाले के पीछे पहाड़ी पर एक पेड़ पर आरोपी का शव झुलता हुआ मिला."
एसपी ने कहा, "परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था. पूर्व में वो जहां काम करता था, वहां उसका ठेकेदार से विवाद हुआ था, जिसके बाद होशंगाबाद में परिजनों ने दिनेश का इलाज कराया था."
क्या कोई विवाद था?
इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने ग्रामीणों, रिश्तेदारों और परिजनों से बात की है, किसी ने किसी विवाद की बात नहीं की. पत्नी के साथ भी कोई विवाद की बात सामने नहीं आई है. सब उसके बीमारी की ही जिक्र कर रहे हैं. लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
सरकार कराएगी मामले की जांच
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार (29 मई) को ऐलान किया कि मामले की सरकार जांच कराएगी. सीएम ने घटना पर दुख जताया और कहा कि ऐसा क्या हुआ कि एक व्यक्ति ने शादी के 7 दिन बाद परिवार के आठ सदस्यों की हत्या कर दी और खुद भी अपनी जान ले ली. इस घटना की राज्य सरकार जांच कराएगी.
सीएम ने सरकार की वरिष्ठ मंत्री संपतिया उइके को इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए छिंदवाड़ा भेजा है. राज्य सरकार की मंत्री उइके प्रभावित परिवार के सदस्यों से बातचीत करेंगी.
(इनपुट- अब्दुल वसीम अंसारी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)