ADVERTISEMENTREMOVE AD

गर्भवती महिला को परिवार वालों ने दूसरी जाति में शादी करने पर जलाया

लड़की के घर वालों ने कमरे में बंद कर जिंदा फूंका

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के अहमद नगर में एक महिला और उसके पति को उनके रिश्तेदारों ने जिंदा जला दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गई वहीं उसके पति को पुणे के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार बोतरे ने कहा है कि ये मामला ऑनर किलिंग का है. पुलिस के मुताबिक, मंगेश चंद्रकांत (23) और रुक्मणी रमा भारतीय (23) ने अंतरजातीय शादी की थी. इस वजह से महिला के परिवार वाले नाराज चल रहे थे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मंगेश लोहार जाति से है और रुक्मणी पासी जाति से है. दोनों की शादी साल 2018 में दिवाली के आसपास हुई थी. इस शादी में मंगेश का परिवार तो शामिल हुआ लेकिन रुक्मणी की सिर्फ मां ही आई थी. पुलिस ने बताया कि जब से दोनों की शादी हुई थी, तभी से लड़की के परिवार वाले धमकी दे रहे थे.

महिला के चाचा ने पेट्रोल डालकर जलाया

पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को दंपति की छोटी सी आपसी कहासुनी हुई थी, जिसके बाद महिला अपना मायके चली गई. 5 मई को महिला ने अपने पति को फोन कर मायके से ले जाने के लिए कहा. जब मंगेश, रुक्मणी को लेने के लिए गया तो घरवालों ने लड़की को भेजने से इंकार कर दिया. इस बात पर मंगेश और उसके ससुराल वालों की बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मंगेश और रुक्मणी को एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनको पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगाने वाले लड़की के दो चाचा थे, जबकी बाहर से कमरे का दरवाजा लड़की के पिता ने बंद किया था.

मंगेश और रुक्मणी की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने उनको बचाया और पुलिस को खबर दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची रुक्मणी 70 फीसदी जल चुकी थी, जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.

अस्पताल ले जाते वक्त रुक्मणी ने तीन गुनहगारों के नाम बताए, जिनको पुलिस ने पकड़ लिया है. पिता रमा भारतीय अभी भी फरार चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×