ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली रेप-मर्डर केस: पुलिस चार्जशीट- 'पुजारी ने पहले भी किया बच्ची का उत्पीड़न'

दिल्ली कैंट में 9 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोप में पुलिस ने पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची के रेप और हत्या मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है. वहीं, चार्जशीट में पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि आरोपी पुजारी राधे श्याम ने पहले भी बच्ची का यौन उत्पीड़न किया है. दिल्ली के नांगल इलाके में 2 अगस्त को 9 साल की बच्ची के कथित रेप के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले में पुलिस ने पुजारी राधे श्याम (55), कुलदीप सिंह (63), लक्ष्मी नारायण (48) और सलीम अहमद (49) को गिरफ्तार किया है. चारों पर रेप, हत्या, सबूतों को नष्ट करना, और पॉक्सो एक्ट और, एससी/एसटी एट्रॉसिटिज एक्ट के तहत आरोप लगे हैं.

पुलिस का कहना है कि उनके पास चारों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. पुलिस ने चार्जशीट में आगे कहा है कि आरोपी के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री से पता चला है कि उसने 1300 से ज्यादा पॉर्न वेबसाइट्स को एक्सेस किया था.

बच्ची दिल्ली कैंट के पुराना नंगल में श्मशान घाट के पास रहती थी, जहां का पुजारी राधे श्याम है. जब वो पानी लेने श्मशान गई, तो आरोपी ने उसका रेप किया और उसके मुंह पर हाथ रखा, जिसके बाद दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई.

0

उसकी मौत के बाद आरोपी ने पीड़िता की मां को उसका शव दिखाते हुए कहा था कि कूलर से पानी पीने के दौरा उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई. लेकिन पुलिस ने कोर्ट को बताया कि करंट लगने का कोई सबूत नहीं है, क्योंकि वॉटर कूलर में "इलेक्ट्रिक करंट नहीं" था, जिससे आरोपी का दावा खारिज हो गया है.

लोगों ने किया था प्रदर्शन

बच्ची के रेप और हत्या की घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने जांच की मांग की थी. कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने भी जल्द इंसाफ की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×