नई दिल्ली (New Delhi) में एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बदरपुर इलाके में सुमित गौतम (18) नाम के युवक पर कई बार चाकू से वार किया गया है. राजधानी में सरेआम हुई इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
पीड़ित की हालत गंभीर, AIIMS में भर्ती
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गौतम को जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति और एक अन्य अज्ञात संदिग्ध ने चाकू मारा है. पीड़िता की हालत फिलहाल गंभीर है और एम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के अनुसार, जितेंद्र बदरपुर थाने का घोषित अपराधी है.
सरेआम में हुई घटना, देखते रहे लोग
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दोनों अपराधी जितेंद्र पर लगातार हमला कर रहे हैं और कोई उन्हें रोकने की हिम्मत तक नहीं कर रहा है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पीड़ित के पिता का नाम सत्य प्रकाश है. हालांकि, घटना किस इरादे से की गई है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है.
शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे मोहन बाबा नगर के गली नंबर 9 में चाकूबाजी की घटना की सूचना बदरपुर पुलिस थाने को मिली.राजेश देव, पुलिस उपायुक्त ,दक्षिण-पूर्व दिल्ली
राजेश देव ने आगे कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर, पुलिस ने सुमित गौतम की खोज की, जिसके शरीर पर चाकू के वार के कई निशान थे.
शाहबाद डेयरी में भी हुई थी ऐसी घटना
बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही शाहबाद डेयरी में एक नाबालिग लड़की की साहिल नाम के लड़के ने सरेआम चाकू और पत्थरों से कई बार वार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद, दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार ने उपराज्यपाल और केंद्र को कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)