दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी (Delhi Geeta Colony) फ्लाईओवर इलाके के पास से कई टुकड़ों में कटा हुआ एक महिला का शव बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस का कहना है कि बुधवार, 12 जुलाई को पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास एक महिला के कटे हुए शरीर के हिस्से पाए गए.
पुलिस को घटना की जानकारी सुबह करीब नौ बजे मिली. पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर के अंग कई जगह बिखरे हुए थे. जांच पड़ताल जारी है. अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है.
इस घटना पर DCP नॉर्थ ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जनमुना खादर इलाके में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास दो अलग-अलग स्थानों पर शव के टुकड़े मिले हैं. एफएसएल और क्राइम टीम मौके पर मौजूद है.
पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ये करीब 35-40 साल के व्यक्ति का शव है. उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट परमादित्य ने कहा है कि "सीपी गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे एक शव मिला है. शव 2 बैग में है, एक में सर और दूसरे में शरीर के दूसरे टुकड़े हैं. लंबे बालों से लग रहा है कि शव महिला का है. शव विघटित है और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फॉरेंसिक जांच की जा रही है"
दिल्ली में कुछ समय पहले ऐसा ही एक मामला श्रद्धा वालकर केस के रूप में सामने आया था. इस मामले में भी आरोपी ने महिला के शव के टुकड़े कर फेंक दिए थे. 27 वर्षीय श्रद्धा की मई 2022 में दिल्ली के छतरपुर में उसके 28 वर्षीय साथी आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े किए और दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)