ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने की छूट सहूलियत या टेंशन बढ़ाएगी? क्या बोल रही जनता

Delhi Metro में पहले शराब ले जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन अब DMRC ने 2 सीलबंद बोतल ले जाने की छूट दे दी है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको पता है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में अब आप शराब (Alcohol) की बोतल ले जा सकते हैं? इसे आप सुविधा मानते हैं चिंता? महिलाएं इस फैसले को कैसे देखती हैं? क्या उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही हैं? कैसे चेक करेंगे कि लोग मेट्रो में ही शराब न पीने लग जाएं?

ऐसे ही कुछ सवाल लेकर हम पहुंचे दिल्ली वालों के बीच, क्योंकि ये मुद्दा सीधा उन्हीं से जुड़े हुआ है. जनाब में लोगों ने क्या कहा, ये आप वीडियो में देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली मेट्रो में पहले शराब ले जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और मेट्रो में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली CISF के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक में फैसला लिया कि अब मेट्रो में प्रति व्यक्ति शराब की 2 सीलबंद बोतल ले जाने की छूट दी जाएगी.

इसपर लोगों की प्रतिक्रिया जानने हम दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर पहुंचे. एक शख्स ने तो हमें बताया कि वो मेट्रो में छूट मिलने के बाद 2 बार शराब की बोतल ले जा चुके हैं. उन्हें किसी अधिकारी ने नहीं रोका, तो एक और व्यक्ति ने बताया कि वो इस छूट से पहले एक बार खाली बोतल ले जाने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा कर्मियों ने उसे भी रोक दिया और बोतल फेंकनी पड़ी, लेकिन अब कोई ऐसी समस्या नहीं होगी. किसी को लगता है कि ये प्रोग्रेसिव कदम है और तरक्की में मदद करेगा.

DMRC के इस फैसले में किसी को सहुलियत नजर आती है, किसी ने इसे सुरक्षा के मुद्दे से जोड़ा तो किसी को लगता है कि ये छूट कम है, और ज्यादा बोतल ले जाने की छूट मिलनी चाहिए थी. आप लोगों के रिएक्शन वीडियो में देख सकते हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी भी राय दे सकते हैं. आप कमेंट बॉक्स में ये भी बता सकते हैं कि और किस मुद्दे पर आप दिल्ली वालों के रिएक्शन जानना चाहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×