ADVERTISEMENT

Meerut: शिक्षिका से 3 छात्रों ने किया दुर्व्यवहार,फिर वीडियो वायरल-4 पर केस दर्ज

Meerut में 3 छात्रों ने कैमरे पर शिक्षिका को 'लव यू' बोला, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका ने दर्ज कराई एफआईआर

Published
Meerut: शिक्षिका से 3 छात्रों ने किया दुर्व्यवहार,फिर वीडियो वायरल-4 पर केस दर्ज
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Meerut: मेरठ में एक इंटर कालेज की अध्यापिका ने 3 छात्रों और एक युवती के खिलाफ केस दर्ज कराया है. तीनों छात्रों ने अध्यापिका से 'आई लव यू' बोलते वीडियो बनाये और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर वायरल कर दिया. अध्यापिका ने तीन छात्रों के अलावा एक छात्र की बहिन को नामजद करते हुए किठौर थाने में केस दर्ज कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ADVERTISEMENT
अध्यापिका ने इस संबध में आईपीसी की धारा 354, 500, 67 के अन्तर्गत केस दर्ज कराया है. अपने शिकायती पत्र में पीड़िता ने कहा है कि 12वीं में पढ़ने वाले अमन, कैफ और अतस उसके साथ लंबे समय से बदसलूकी कर रहे है.

वह अध्यापिका पर आपत्तिजनक कमेंट्स भी करते है. शिक्षिका होने के नाते पीड़िता ने शुरूआत में इसे छात्रों की नादानी समझा और माफ कर दिया. उसने इन छात्रों को यह भी समझाने का प्रयास किया कि उनका किया गया कृत्य सामाजिक और कानूनी रूप से गलत है.

बाबजूद इसके आरोपी छात्रों की यह हरकतें जारी रही और लगातार बढ़ती चली गयी. पीड़िता के मुताबिक उसे कुछ पारिवारिक मित्रों से पता चला कि उसके आपत्तिजनक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल है.

वीडियो खुद देखने के बाद वह बेहद निराश हुई और उसने खुद को खत्म करने का मन भी बना लिया. उसके परिवार ने उसे किसी तरह संभाला. आरोपी अमन के पिता डाक्टर है और उसकी बहिन शगुफा भी इस कृत्य में उसके साथ है.

छात्रों की हरकत से दुखी पीड़िता ने बताया है कि इस प्रकरण के बाद वह कालेज नही जा पा रही है और अपनी कक्षा के छात्रों का सामना करने की उसकी हिम्मत नही रही है. पीड़िता का जहां रिश्ता होना था वहां भी अब वह बात करने की स्थिति में नही रह गयी है. यह सब गंदी मानसिकता वाले इन छात्रों की वजह से हुआ है. वह अब छात्रों के लिए सजा चाहती है.

मेरठ के एसपी ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि पीड़िता से मिले वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस छात्रों को तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा.

पढ़ें ये भी: आनंद तेलतुंबडे की जमानत राहत है, पर क्या यह जीत है? सुनिए विशेषज्ञों के विचार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×