उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर के सहबाजगंज में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने ही पति और दो बच्चों की हत्या की है. गोरखपुर एसपी सिटी कृष्णा कुमार बिश्नोई ने बताया कि पहले महिला गुमराह कर रही थी लेकिन बाद में उसने सारी सच्चाई को कबूल कर दिया.
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
कृष्णा कुमार बिश्नोई ने बताया कि पहले महिला का कहना था कि कुछ नकाबपोश बदमाश उसके घर में आए और घटना को अंजाम देकर चले गए. हालांकि जब उससे पूछा गया कि नकाबपोश बदमाशों ने तुम्हारी बच्ची और तुम को क्यों छोड़ दिया? इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया.
पुलिस को महिला पर शक हुआ और उससे कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान महिला ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों के बीच 1 साल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. उसने अपनी लड़की को बचाने के लिए घटना को अंजाम दिया है.कृष्णा कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी
क्या है मामला?
26 फरवरी की देर रात सहजनवा थाना क्षेत्र के सहबाजगंज में एक पिता और दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए BRD मेडिकल अस्पताल ले गई, जहां एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके कुछ ही देर बाद पिता और पुत्र की भी मौत हो गई.
क्यों की गई हत्या?
जानकारी के अनुसार, आरोपी नीलम गुप्ता की अवधेश कुमार गुप्ता से दूसरी शादी थी. दोनों ने एक साल पहले ही विवाह किया था. नीलम की पहली शादी से उसे एक बच्ची (12) थी और वो भी उसके साथ रहती थी. इस बीच, संपत्ति को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव और झगड़े होने लगे, जिसके बाद महिला ने पति और बच्चे की हत्या कर दी.
आरोपी नीलम गुप्ता ने बताया कि अवधेश अपनी सारी संपत्ति दोनों बेटे (आर्यन और आरव) को देने के लिए बार-बार कहता था. अवधेश कहता था कि मेरे मरने के बाद तुम्हारी बेटी को मेरे लड़के पत्नी बनाएंगे, इस पर वो खुन्नस खाए बैठी थी. नीलम ने सबसे पहले बेड पर सो रहे दोनों सौतेल बच्चों की गला रेत कर हत्या की और उसके बाद शराब के नशे में धुत कलयुगी पति का भी गला रेत दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)