ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ram Rahim जन्मदिन से पहले जेल से बाहर, तीन साल में सात बार मिली पैरोल

Ram Rahim को पैरोल मिलने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुष्कर्म और हत्या का आरोपी राम रहीम (Ram Rahim) एक बार फिर अपने जन्मदिन से पहले पैरोल पर जेल से बाहर आ रहा है. राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. हरियाणा की सुनारिया जेल में राम रहीम जेल की सजा काट रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम को फिर 30 दिनों की पैरोल दे दी गई है. इस दौरान वह बरनावा स्थित अपने डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रहेगा.

Ram Rahim को पैरोल मिलने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल हैं.

जानकारी के अनुसार, राम रहीम को सातवीं बार पैरोल दी गई है. पिछले दो सालों में साल 2022 में 91 दिन और 2023 में अब तक 70 दिन राम रहीम जेल से बाहर रहेगा.

अपने दो अनुयायियों के रेप के मामले में 20 साल की सजा और पत्रकार की हत्या के मामले में आजीवन कारावास में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार पिछले तीन सालों में सात बार पैरोल दे चुकी है.

Ram Rahim को पैरोल मिलने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल हैं.

स्वाति मालीवाल ने उठाये सवाल

राम रहीम को बार बार पैरोल दिए जाने को लेकर अब सियासी सरगर्मी शुरू हो गयी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए बाबा की पैरोल पर कई सवाल खड़े कर दिए है.

राम रहीम की पैरोल को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "राम रहीम जैसे बलात्कारी हत्यारे को ढाई साल में सात बार सरकार पैरोल देगी.... ब्रजभूषण की बेल का पुलिस कोर्ट में विरोध नहीं करेगी... मणिपुर में महिलाओं के शोषण पर चुप्पी होगी..... बेटी ऐसे बचेगी!

दूसरे ट्वीट में स्वाति मालीवाल लिखती है कि, एक हत्यारे बलात्कारी राम रहीम को अपना जन्मदिन मनाने के लिए पैरोल दी गई है..... निशब्द."

0

15 अगस्त को 56वां जन्मदिन

गुरमीत राम रहीम का 15 अगस्त को जन्मदिन है. इस बार वह अपना 56वां जन्मदिन जेल में नहीं बल्कि अपनी मुह बोली बेटी हनीप्रीत, अपने परिवार के अन्य सदस्यों और लाखों अनुयायियों के साथ अपने डेरा सच्चा सौदा आश्रम में मनाना चाहता है.

राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल?

  • राम रहीम को सबसे पहले 24 अक्टूबर, 2020 को एक दिन की पैरोल दी गई थी. ये पैरोल उन्हें अपनी बीमार मां से मिलने के लिए दी गई थी.

  • दूसरी बार 21 मई, 2021 में एक बार फिर उन्हें अपनी बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी.

  • तीसरी बार डेरा प्रमुख राम रहीम को 2022 में 7 फरवरी को 21 दिन की पैरोल दी गई जब यूपी में विधानसभा चुनाव थे.

  • चौथी बार जून 2022 में एक महीने के लिए राम रहीम को पैरोल दी गई थी.

  • पांचवी बार राम रहीम को अक्टूबर 2022 में 40 दिनों की पैरोल दी गई थी, उस समय हरियाणा राज्य में उपचुनाव और पंचायत चुनाव थे.

  • इसी साल उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दौरान छठी बार 21 जनवरी 2023 को राम रहीम को फिर 40 दिनों की पैरोल दी गई थी.

  • अब सातवीं बार गुरमीत राम रहीम को 20 जुलाई को 30 दिनों के लिए पैरोल दी गई है.

Ram Rahim को पैरोल मिलने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल हैं.

राम रहीम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

राम रहीम की सुरक्षा को लेकर बागपत जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हुए है. डेरे के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. खुफिया विभाग ने भी अपनी नजर बना कर रखी है. डेरे के अंदर किसी भी मीडियाकर्मी को राम रहीम से मिलने की अमुमति नहीं दी गई है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×