ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT Delhi के फाइनल ईयर के छात्र की खुदकुशी से मौत, पुलिस ने क्या बताया?

Delhi IIT: मृतक की पहचान बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आयुष आसना के रूप में हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

8 जुलाई 2023 को IIT दिल्ली में पढ़ने वाले एक छात्र की खुदकुशी से मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले आयुष आसना के रूप में हुई है. वह आईआईटी दिल्ली का अंतिम वर्ष का छात्र था, जिसने समर कोर्स के दौरान IIT में दाखिला लिया था. पुलिस ने कहा कि आयुष उदय नगरी स्थित कैंपस हॉस्टल में रहा करता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों में खुदखुशी करने से मौतों की संख्या बढ़ी है. पिछले महीने फरवरी में ही IIT मुंबई में पढ़ने वाले प्रथम वर्ष के छात्र दर्शन सोलांकी की आत्महत्या की खबर ने सुर्खियां बटोरी थी. आत्महत्या करते वक्त दर्शन ने जातीय भेदभाव के शिकार होने का आरोप लगाया था.

"आयुष की खुदकुशी के तुरंत बाद पुलिस की क्राइम टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची. हालांकि, इस मामले में पुलिस को कोई भी संदिग्ध नहीं मिला. आखिरकार, पुलिस ने मामले को आत्महत्या करार दिया. मामले की जांंच जारी है. आईपीसी की धारा 174 के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरु कर दी है.
मनोज सी, उपायुक्त, दिल्ली पुलिस

द क्विंट से बातचीत में IIT दिल्ली के डीन ने बताया कि "हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक छात्र ने आत्महत्या से पहले कभी भी किसी तरह की मदद और परामर्श के लिए कॉलेज से संपर्क नहीं किया. जल्द ही हम लोग ईश्वर से आयुष की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×