ADVERTISEMENTREMOVE AD

कराची, दुबई, नेपाल फिर UP: PUBG पर मिला प्यार,पाकिस्तानी महिला भारत कैसे पहुंची?

PUBG Love Story: जमानत पर रिहा कपल, भारत सरकार से सीमा और उसके 4 बच्चों को भारतीय नागरिकता देने का आग्रह किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"मुझे लगता है कि उन्हें हम पर एक  फिल्म बनानी चाहिए... गदर या वीर जारा जैसी,” यह बात मई, 2023 में अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर भारत में आने वाली 27 वर्षीय पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम ने चुटकी लेते हुए कही. वो इस तरह भारत क्यों आई? इसका जवाब है कि उसे नोएडा से करीब 40 KM की दूरी पर स्थित रबूपुरा गांव में रहने वाले 23 वर्षीय सचिन मीना से प्यार हो गया है. वह सचिन के साथ भारत में रहना चाहती है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों ने दावा किया कि वे साल 2020 में लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG-बैटलग्राउंड खेलते हुए पहली बार मिले थे. वहीं दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

इसके 3 साल बाद यानी जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में दोनों को भारत और पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की जांच के बाद जेल तक जाना पड़ा. 

गिफ्तारी के चार दिन बाद, दोनों को जमानत मिल गई. सीमा के लिए अपनी 'बॉलीवुड फिल्मों' सी जिंदगी को जीने के उत्साह को रोकना मुश्किल है. 

यूपी के गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल से बाहर निकलने के कुछ घंटों बाद सीमा ने द क्विंट से कहा, "क्या आपने वह फिल्म देखी है... गदर? मैंने उस फिल्म के गानों पर सैकड़ों इंस्टाग्राम और टिकटॉक वीडियो बनाए हैं. क्या यह कोई आश्चर्य की बात है कि मुझे बॉर्डर के पार प्यार मिला? मैं भारत सरकार से नागरिकता देने का अनुरोध करना चाहती हूं. मुझे यहां सचिन के साथ रहने दो.”

PUBG Love Story: जमानत पर रिहा कपल, भारत सरकार से सीमा और उसके 4 बच्चों को भारतीय नागरिकता देने का आग्रह किया

8 जुलाई को जेल से रिहा होने के बाद सीमा गुलाम हैदर

(फोटोः पीटीआई)

द क्विंट ने सीमा और सचिन के प्यार को और करीब से समझने के लिए रबूपुरा गांव का रुख किया. यहां पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से बात की.

कराची से नेपाल होते हुए पहुंची उत्तर प्रदेश

चार साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद जब सीमा और सचिन ने आखिर में एक साथ रहने का फैसला किया, तो चीजें उनकी प्लानिंग के अनुसार नहीं हुईं.

एक वकील की शिकायत के बाद 4 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस उनके दरवाजे पर दस्तक देने आई. कपल ने में शादी के संबंध में वकील से सलाह मांगी थी.

वकील ने द क्विंट को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि "वह एक स्थानीय अदालत में थी और शादी कैसे की जाए इसके बारे में पूछताछ कर रही थी. हममें से कुछ (वकील) तब हैरान रह गए जब हमें पता चला कि उसके और उसके चार बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं."

कपल और सचिन के पिता नेत्रपाल मीना को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था. सीमा को आप्रवासन कानूनों/ इमीग्रेशन लॉज का उल्लंघन करके देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. वहीं सचिन और उसके पिता को इसलिए गिरफ्तार किया गया था कि उन्होंने सीमा और उसके बच्चों को पनाह दी थी.

डीसीपी (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने कहा, "सीमा और सचिन की पहली मुलाकात इस साल जनवरी में नेपाल में हुई थी. मई के मध्य में, 27 वर्षीय महिला अपने बच्चों के साथ कराची से दुबई और फिर काठमांडू चली गई. काठमांडू से वह पोखरा गई. उसने एक बस ली और भारतीय सीमा पार करने में कामयाब रही... चूंकि वह चार बच्चों के साथ यात्रा करने वाली एक महिला थी, इसलिए वह सुरक्षा जांच का उल्लंघन करने में सफल रही."

कथित तौर पर नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद सीमा का अगला पड़ाव यूपी का रबूपुरा गांव था, जहां सचिन अपने परिवार के साथ दो कमरों के एक साधारण घर में रहता था और एक किराने की दुकान में काम करता था.

PUBG Love Story: जमानत पर रिहा कपल, भारत सरकार से सीमा और उसके 4 बच्चों को भारतीय नागरिकता देने का आग्रह किया

उत्तर प्रदेश के रबूपुरा में सचिन मीना का घर

(फोटो: हिमांशी दहिया/द क्विंट)

उसके आने के बाद सचिन ने सीमा और उसके बच्चों के साथ रहने के लिए एक कमरा किराए पर ले लिया.

सीमा ने कहा, "सचिन मेरे पति हैं, मैं उनके बिना नहीं रह सकती. हमने इस साल की शुरुआत में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली. अगर मुझे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो मुझे मार दिया जाएगा."

जेवर सिविल कोर्ट ने शुक्रवार, 7 जुलाई को दोनों को जमानत दी थी. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि जब तक केस चलेगा, सीमा अपना घर नहीं बदलेगी और सचिन के साथ ही रहेगी. उन्हें जमानत देते हुए जस्टिस नाजिम अकबर ने कहा कि सीमा ने "किसी गलत इरादे से भारत की सीमा में प्रवेश नहीं किया. बल्कि, वह सह-अभियुक्त सचिन मीना के साथ घर बसाने के उद्देश्य से आई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'PUBG खेलने के दौरान हुआ था प्यार'

सचिन और सीमा पहली बार कोरोना महामारी के दौरान ऑन लाइन PUB-G गेम खेलते हुए संपर्क में आए थे. 

सीमा ने द क्विंट को बताया, "मैं गेम में उनके स्किल से प्रभावित थी. यही वजह है कि मैंने बातचीत शुरू की और हम दोस्त बन गए. जल्द ही हमने फोन नंबर एक्सचेंज किये और व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बात करनी शुरू कर दी. हमने जनवरी 2021 में अपने प्यार का इजहार किया. जब से मैं भारत आई हूं मैंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है और अपने बच्चों का नाम राज, प्रियंका, मुन्नी और परी रखा है.

सचिन के पिता नेत्रपाल नर्सरी के मालिक हैं और "सीमा पार से अपनी होने वाली बहू का घर में स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं."

नेत्रपाल ने सचिन और सीमा को जमानत मिलने से दो दिन पहले कहा था कि "एक बार जब पुलिस जांच पूरी हो जाती है और वे हमें आगे बढ़ने की अनुमति दे देते हैं, तो हम एक मिनट भी बर्बाद नहीं करेंगे. दोनों की शादी करा देंगे. देश बदलना आसान नहीं है. वह (सीमा) एक साहसी महिला है, बिल्कुल वैसी ही इंसान है जिससे हम चाहते हैं कि हमारे बेटे की शादी हो.''

6 जुलाई को नेत्रपाल को जमानत मिल गई थी. एक दिन बाद जब द क्विंट ने उनके घर का दौरा किया तो वह वहां मौजूद थे.

PUBG Love Story: जमानत पर रिहा कपल, भारत सरकार से सीमा और उसके 4 बच्चों को भारतीय नागरिकता देने का आग्रह किया

सचिन मीना के पिता नेत्रपाल मीना और माता रानी, ​​उनके भाई विकास मीना के साथ.

(फोटो: हिमांशी दहिया/द क्विंट)

23 वर्षीय सचिन एक किराना दुकान में काम करता था. वहां उसकी महीने की कमाई 13,000 रुपये थी. उसके कुल  पांच भाई-बहन हैं. जिनमें से तीन बड़ी बहनें और एक छोटा भाई शामिल है. 

सीमा पहले से शादीशुदा थी और उसके चार बच्चे हैं. मीना परिवार के लिए ये कोई बाधा नहीं है.

नेत्रपाल ने कहा, "उसने हमें बताया कि उसका पति हिंसक था. इसके अलावा वह सऊदी अरब में रहता था. वे दोनों (सचिन और सीमा) प्यार में हैं और बस यही मायने रखता है. हमने उसके बच्चों को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन की मां रानी ने कहा कि एक बार जब दोनों की हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी हो जाएगी, तो वह गांव की अन्य महिलाओं के सामने सीमा पार से बहू के होने पर नाज करेंगी. 

रानी ने द क्विंट को बताया, "सीमा गांव की पहली बहू होगी जो बॉर्डर पार से आई है."

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सीमा से उसका तलाक नहीं हुआ है. गुलाम हैदर ने वीडियो संदेश में भारत सरकार से सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया.  हालांकि सीमा ने दावा किया कि वह पहले से तलाकशुदा थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में गुलाम हैदर कह रहा है कि "इस्लाम या हिंदू धर्म किसी महिला को किसी पुरुष के साथ तब तक शादी की इजाजत नहीं देता जब तक उसका तलाक न हो जाए. मैं भारत सरकार से सीमा और मेरे बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने का आग्रह करता हूं."

लेकिन रबूपुरा में हर कोई खुश नहीं है

रबुपुरा स्थित मीना ठाकुरान मोहल्ले में सचिन का परिवार रहता है. इलाके में संकरी गलियां हैं. नाले खुले हैं. पास में कुछ किराना दुकानें हैं. 

जहां सचिन काम करता है उसी किराना स्टोर के बाहर पुरुषों का एक समूह बैठा था. उनमें से एक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "क्या होगा अगर लड़की पाकिस्तानी जासूस हो? परिवार ने तो बड़ी आसानी से उसे पनाह दे दी."
PUBG Love Story: जमानत पर रिहा कपल, भारत सरकार से सीमा और उसके 4 बच्चों को भारतीय नागरिकता देने का आग्रह किया

नोएडा से लगभग 40 किमी दूर, रबूपुरा, जेवर हवाई अड्डे के पास एक साधारण सा गांव है.

(फोटो: हिमांशी दहिया/द क्विंट)

दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, "वह अब भी जासूस हो सकती है. कौन जानता है? इन गेमिंग ऐप्स पर नजर रखी जानी चाहिए."

मीना आवास पर सचिन के चाचा बीरबल मीना भी बहुत खुश नहीं थे.

चाचा ने कहा, "जैसे ही हमें इस संबंध के बारे में पता चला हमने उससे कहा कि वह इस रिश्ते को खत्म कर दे. पिछले साल अक्टूबर में हमने सचिन को देर रात वीडियो कॉल पर एक महिला से बात करते हुए पकड़ा था. हमने उससे उसके बारे में पूछा तो उसने हमें बताया कि वे एक रिलेशनशिप में हैं और शादी करना चाहते हैं. हमने उनसे रिलेशन खत्म करने के लिए कहा. उस समय हम उस महिला के पाकिस्तानी होने से अनजान थे.''

उन्होंने कहा, "ये गेमिंग ऐप्स समस्या की जड़ हैं. मैं अक्सर उनके पिता से शिकायत करता था कि सचिन हमेशा फोन पर व्यस्त रहता है, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी."

सचिन के चाचा के घर से लगभग 200 मीटर दूर, गांव के चौराहे पर, 15-20 वर्ष की उम्र के युवाओं का एक समूह एक झुंड में खड़ा था. सभी अपने हाथों और जेब में स्मार्टफोन लिए हुए थे. जब इस रिपोर्टर ने पूछा "तो क्या आप सब PUBG खेल रहे हैं?"

कुछ ने एक सुर में इनकार किया तो कुछ हंसने लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×