केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी (Central anti-terror agency) ने 9 दिसंबर की सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra) में 40 स्थानों पर छापेमारी की और आईएसआईएस (ISIS) आतंकी मॉड्यूल मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कर्नाटक (Karnataka) में एक और जगह पर भी छापेमारी की है.
एनडीटीवी के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में जिन 40 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें ठाणे, पुणे, मीरा भयंदर शामिल हैं. इनमें से अधिकतर जगह मुंबई के ठीक बगल में ठाणे ग्रामीण (31 जगह) और ठाणे शहर (9 जगह) में हैं. उन्होंने बताया कि पुणे में दो जगहों पर और मीरा भयंदर में एक जगह पर छापेमारी की जा रही है.
विस्फोटक बनाने में कथित तौर पर शामिल एक संदिग्ध - आकिफ अतीक नाचन - को पिछले अगस्त में गिरफ्तार किया गया था, जो आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार होने वाला छठा आरोपी था.
पांच अन्य - मुंबई से ताबिश नासिर सिद्दीकी, पुणे से जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा और अदनान सरकार, और ठाणे से शरजील शेख और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को एजेंसी ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)