झारखंड के खूंटी जिले में 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ तीस बार से गैंग रेप की घटना के मामले में अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की आस लोगों में जगी है. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खूंटी जिला प्रशासन को सर्वाइवर का काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए हैं.
सर्वाइवर का आरोप है कि 10-12 लड़कों ने तीन महीने में 25-30 बार रेप किया है. 24 फरवरी को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी की पारा लीगल वलेंटियर खुशबू खातून ने सर्वाइवर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया, जिसके बाद यह मामला सामने आया.
खूंटी के चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडबल्यूसी) दिए बयान के मुताबिक, घटना की तारीख उसे याद नहीं है. पीड़िता जब खूंटी बाजार गई थी, तभी बगडू के रहने वाले बजरंग नाम के लड़के से बातचीत हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई. उसके साथ उसका दोस्त सूरज भी था. बातचीत के बाद दोनों उसे बाइक पर बिठाकर सिंबुकेल गांव लेकर गए और दोनों ने हड़िया (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) पी और उसका मोबाइल ले लिया. बाद में उसे बाजार लाकर छोड़ दिया,
आरोप है कि जब भी पीड़िता बजरंग को फोनकर अपना मोबाइल वापस मांगती, तो वह उसे बुलाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाता और दुष्कर्म करता. हर बार उसके साथ कई और लड़के रहते थे. विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी देते थे. यह सिलसिला तीन महीने तक चलता रहा.
खशबू की मदद से सर्वाइवर को शेल्टर 'सहयोग विलेज' में रखा गया है. इधर, इस मामले के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर पारा लीगल वलेंटियर खुशबू को धन्यवाद देते हुए लिखा,
“इस बेटी की मदद करने के लिए धन्यवाद खुशबू जी. उपायुक्त, खूंटी उचित कार्रवाई कर बिटिया को मेडिकल, काउंसलिंग और न्यायिक मदद पहुंचवाकर सूचित करें. खूंटी पुलिस कठोर कार्रवाई के लिए बचे हुए आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ कर सूचित करें.”
इधर, खूंटी जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर लिखा,
“मेडिकल और कउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश के द्वारा भी इस केस को ‘स्पीडी ट्रायल’ के अंतर्गत सुना जाएगा. साथ ही साथ, ‘विक्टिम कंपनसेशन’ के तहत लाभ पहुंचाने की भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है.”
इस बीच, खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि एक मार्च को छह आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और बाकियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि एक से दो दिन में वह भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सर्वाइवर की मेडिकल जांच कराई गई है.
खूंटी सीडबल्यूसी के सदस्य बैजनाथ कुमार ने बताया कि सर्वाइवर आगे पढ़ने की इच्छा जताई है. इसे जल्द ही स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा और पूरी व्यवस्था कराई जाएगी.
इन दिनों सोरेन ने ट्विटर को शासन करने का साधन बना दिया है. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रखते हुए शासन से संबंधित कई ट्वीट किए हैं. लोग अब मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल नियमित रूप से शिकायतों को आगे बढ़ाने के लिए टैग कर रहे हैं. इसकी चर्चा भी खूब हो रही है.
यह पढ़ें: लॉ स्टूडेंट रेप केस: झारखंड में 11 लोगों को उम्रकैद की सजा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)