ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: iPhone के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, पेट्रोल छिड़क लगाई आग

Murder For iPhone: पुलिस ने कहा कि नाइक की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने शव को बोरे में छिपा दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक (Karnataka) के हासन जिले में एक 20 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर एक डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी, जो आईफोन देने आया था. आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसके पास ऑर्डर लेने के लिए पैसे नहीं थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, हासन जिले के अरसेकेरे के लक्ष्मीपुरम निवासी हेमंत दत्ता ने फरवरी की शुरुआत में फ्लिपकार्ट के जरिए आईफोन (iPhone) ऑर्डर किया था. ई-कॉमर्स साइट पर डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाला हेमंत नाइक 7 फरवरी को फोन देने के लिए आरोपी के घर आया था. फोन देने के दौरान दोनों के बीच पैसे और मोबाइल फोन को खोलने को लेकर कहासुनी हुई और दत्ता ने कथित तौर पर नाइक पर चाकू से हमला कर दिया.

हत्या कर पेट्रोल से जलाया शव

पुलिस ने कहा कि नाइक की मौके पर ही मौत हो गई और दत्ता ने शव को बोरे में छिपा दिया था. दो दिन बाद दत्ता ने बैग को पास के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और बाद में शव को पेट्रोल से जला दिया. चूंकि मृतक 7 फरवरी से लापता हो गया था तो उसके भाई मंजू नाइक ने अरसेकेरे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिला और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×