ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka: पहले रजामंदी फिर कत्लेआम, कोर्ट में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

वारदात से पहले ही पति-पत्नी कोर्ट में काउंसलिंग के दौरान अपने मतभेदों को भुलाकर एक साथ रहने पर राजी हुए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार, 13 अगस्त को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. हासन जिले में एक शख्स ने सरेआम फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों तलाक के मामले में काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे थे. वारदात के बाद आरोपी पति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आरोपी पति की पहचान 32 वर्षीय शिवकुमार के रूप में हुई है. वहीं मृतक की पहचान 28 वर्षीय चैत्रा के रूप में हुई है. वारदात से कुछ मिनट पहले ही पति-पत्नी अपने मतभेदों को भुलाकर एक साथ रहने पर राजी हुए थे.

7 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक मृतका चैत्रा की शादी 7 साल पहले हुई थी. वहीं, होलेनारसिपुर कस्‍बे का रहने वाला शख्स शिवकुमार कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक केस की सुनवाई के लिए आया था. उनके दो बच्‍चे भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी शिवकुमार और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ सालों से झगड़ा चल रहा था. दो साल पहले दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया था.

धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या

शिवकुमार ने अपनी पत्नी पर हमला तब किया जब वह हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट में एक घंटे की काउंसलिंग के बाद बाहर निकली. वह उसके पीछे-पीछे वाशरूम तक गया और धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया. चैत्र को तुरंत एक अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन काफी खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई.

वहीं पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी कोर्ट परिसर में हथियार लेकर कैसे आ गया.

हासन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिराम शंकर ने कहा कि "घटना अदालत परिसर में हुई है. हमने उस हथियार को जब्त कर लिया है जिसका इस्तेमाल अपराध के लिए किया गया है. इसके साथ ही हम जांच करेंगे कि काउंसलिंग के बाद क्या हुआ और आरोपी कोर्ट के अंदर कैसे हथियार लेकर आया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×