ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka: मोहम्मद फाजिल की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, इलाके में तनाव

मोहम्मद फाजिल हमले में बुरी तरह से घायल हो गया था, इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक (Karnataka) के मेंगलुरु के बाहरी इलाके सुरथकल में गुरुवार की शाम एक युवक मोहम्मद फाजिल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. गुरुवार शाम को सरेआम फाजिल की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाजिल का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर वालों को सौंप दिया गया, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लोग नारे बाजी करते नजक आए.

मोहम्मद फाजिल अटैक में बुरी तरह से घायल हो गया था, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग फाजिल पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं.
0

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि मैंगलोर शहर के सुरथकल इलाके में फाजिल नाम के एक व्यक्ति पर हमला किया गया है. चार लोग आए और एक दुकान के बाहर उस पर हमला किया.

मुस्लिम नेताओं से घरों में इबादत करने को कहा

पुलिस ने कहा कि चार या पांच लोगों ने फाजिल पर हमला किया था, हमने सभी मुस्लिम नेताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों में नमाज अदा करें, जिसके हर इलाके की कानून व्यवस्था बनी रहे.

बता दें कि इससे पहले सुलिया में बीजेपी के के युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर राज्य में तनाव था और अब एक और हत्या की घटना से लोग भी सकते में हैं.

इलाके में धारा 144 लागू

तनाव को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं इस एरिया के सभी दुकानों को 29 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×