कर्नाटक (Karnataka) के कोलार जिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने 19 जून को कथित तौर पर अपनी पत्नी के प्रेमी का गला काट दिया और उसका खून पी लिया. इस दिल दहला देने वाली वारदात का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को आरोपी के चचेर भाई की तलाश
पुलिस ने मांड्यमपेट के एक व्यापारी विजय (32) को अपने साथी मारेश (30) की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया. उन्होंने विजय के चचेरे भाई जॉन बाबू की तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने कथित तौर पर इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड किया.
पुलिस ने कहा कि विजय अपनी पत्नी और मारेश के अवैध संबंधों से परेशान था.
इंडियन एक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, "हमला 19 जून को चिंतामणि तालुक में सिद्देपल्ली क्रॉस के पास हुआ और विजय के चचेरे भाई ने इसे रिकॉर्ड किया था. हमले में मारेश बच गया क्योंकि विजय ने छोटे चाकू का इस्तेमाल किया, जिससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ."
पुलिस जांच से पता चला कि मारेश और विजय की पत्नी लगातार फोन के जरिए बातचीत कर रहे थे, जिससे विजय का गुस्सा भड़क गया.
क्या है मामला?
आंध्र प्रदेश के रहने वाले विजय और उनका परिवार 30 साल पहले चिंतामणि में बस गए थे. वे मांड्यमपेट में रहते थे और खाद्य तेल, कपड़े, सब्जियां और अन्य आवश्यक सामान सहित विभिन्न सामान बेचते थे. मारेश के पास एक टाटा ऐस थी, जिसे वो सामान ढुलाई के लिए किराये पर दिया करता था, और विजय अक्सर उसकी गाड़ी किराये पर लेता था.
आरोपी ने पहले दी थी धमकी
पुलिस के अनुसार, इस दौरान मारेश और विजय की पत्नी के बीच कथित रूप से संबंध हो गये थे. दोनों की फोन पर लंबी बातचीत होती थी. ये बात विजय को पता चली तो उसने कई बार मारेश को धमकी दी लेकिन, वो नहीं माना और रिश्ता आगे बढ़ता चला गया.
वारदात को कैसे दिया गया अंजाम?
19 जून को, विजय ने अपने चचेरे भाई बाबू, जो कि बी कॉम का छात्र है, से संपर्क किया और उसे मारेश के साथ सिद्देपल्ली क्रॉस से पास के खेत तक उसकी गाड़ी से पैसा देकर यात्रा करने को कहा. यहां, जब मारेश अपने वाहन के साथ पहुंचा, तो विजय और बाबू उसे ढुलाई के लिए टमाटर दिखाने के बहाने अपनी बाइक पर ले गए.
पुलिस ने कहा कि खेत की ओर जाने के बजाय, वे कथित तौर पर उसे एक एकांत स्थान पर ले गए और भागने से पहले वहां घटना को अंजाम दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR
मारेश का सही समय पर इलाज हो गया, जिससे वह बच गया. हालांकि, मारेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराया, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केंचरलाहल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)