मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की शर्मनाक घटना सामने आई है. सिवनी मालवा तहसील की बराखड़ गांव में भीड़ ने गौतस्करों की ऐसी पिटाई की कि एक शख्स की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ की पिटाई से घायल 2 लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है.
घटना की खबर मिलते ही DIG, SP और कलेक्टर ने घटना स्थल का जायजा लिया. FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. कहा जा रहा है कि ट्रक में लगभग 2 दर्जन से ज्यादा गायों को भरा गया था.
हत्या के साथ-साथ अवैध गौ-तस्करी का मामला दर्ज
एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि ये घटना रात करीब 12:30 की है. इसमें ट्रक अवैध रूप से गौवंश लेकर जा रहा था. इसमें महाराष्ट्र के अमरावती के लोग थे. इनके साथ 10 से 12 लोगों के ने मारपीट की. इसी में से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के साथ-साथ गौवंश की अवैध तस्करी का भी मामला दर्ज कर लिया है.
"लोगों ने कुछ नहीं पूछा और पीटना शुरू कर दिया"
इस मामले में घायल शेख लाला ने कहा कि
"हमने नंदेरवाड़ा गांव से मवेशी भरे थे और अमरावती ले जा रहे थे. गाड़ी लेकर 10km आगे ही गए होंगे कि 50 से 60 लोग सामने खड़े. इन्होंने हमारी गाड़ी नीचे उतार दी. लोगों ने हमसे कुछ नहीं पूछा और पीटना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद पुलिस आ गई. हम तीन लोग थे- नाजिर अहमद, शेख लाल और मुस्ताक. तीनों को पुलिस अस्पताल ले कर गई , यहां मेरे एक साथी नाजिर की मौत हो गई."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)