ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: दलित की शादी में डीजे बजने पर दबंगों ने किया हमला, तंबू उखाड़ा,खाना भी फेंका

पुलिस ने 38 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में दलितों की शादी में व्यवधान डालने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नया केस राजगढ़ जिले के कचनारिया गांव का है. यहां शादी समारोह को लेकर डीजे बजने पर गांव के दबंगों को इतनी आपत्ति हुई कि उन्होंने समारोह वाली जगह पर धावा बोल दिया. टेंट उखाड़ दिए, लोगों से मारपीट और तोड़फोड़ की गई, मेहमानों के लिए बने खाने को उलट दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कचनारिया में जब शादी का आयोजन हुआ तो डीजे बजने लगे इससे जब गांव के कुछ लोगों को आपत्ति हुई तो वे डीजे बंद करवाने आ गए. इस बीच कुछ लोग शादी समारोह में आए लोगों के साथ मारपीट करने लग गए. बीच बचाव में जब महिलाएं आई तो उन्हें भी पीट दिया गया. साथ ही मेहमानों के लिए बना खाना भी जमीन पर फेंक कर बर्बाद कर दिया. दलित परिवार से छह लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ जिला कलेक्टर हर्ष दीक्षित मौके पर पहुंचे और 38 लोगों पर एफआईआर की गई. आसपास के चार थानों की टीम बनाकर इनमें से 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है.

रात 10.30 बजे एक समुदाय द्वारा शादी में व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की गई थी. सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी और कलेक्टर के साथ तुरंत हम मौके पर पहुंचे. दुल्हे से बात की और तुरंत 38 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई और उसी रात 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रदीप शर्मा, एसपी, राजगढ़

पीड़ितों को राहत राशि भी उपलब्ध करवाई गई

राजगढ़ जिले के एसपी प्रदीप शर्मा ने यह भी बताया कि पुलिस ने दुल्हे को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

आरोपियों में शामिल तीन लोगों के पास लाइसेंस्ड शस्त्र हैं जिन्हें पुलिस ने रद्द करने के लिए कलेक्टर को अर्जी दी है. साथ ही दुल्हे के परिवार को मुआवजा देने को भी कहा है.

पुलिस ने मौका पर फोर्स तैनात की है जो शादी समारोह पूरा होने तक वही रहेगी.

23 जनवरी को जीरापुर के गोवर्धनपुरा में पुलिस की जानकारी के बावजूद दलित दूल्हे को घोड़ी नही चढ़ने दिया था. अभी हाल ही में छतरपुर में एक दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका गया. खास बात ये थी कि जिसकी शादी हो रही थी वो खुद पुलिस में सिपाही है लेकिन कथित सर्वणों ने उसे भी परेशान किया. बाद में पुलिस ने आकर शादी कराई.

इनपुट-इज़हार हसन खान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×