मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa, MadhyaPrdaesh) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ये घटना सिरमौर थाना क्षेत्र के पड़री गांव की है जहां घर में काम करने वाले मजदूर के, उससे काम करवा चुके शख्स ने कथित तौर पर हाथ काट दिए.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत पीड़ित को अस्पताल भेजा और कटा हुआ हाथ भी ढूंढ के निकाला. पुलिस के अनुसार कटे हुए हाथ को छिपाने की भी कोशिश की गई थी.
अपनी मजदूरी मांगने गया था मजदूर
पीड़ित अशोक साकित घर बनाने और ईंट गारे की जुड़ाई का काम काम करता था. अशोक ने जिस घर में काम किया था उसकी मजदूरी मांगने मालिक के पास गया था. वहीं मालिक से बहस हो गई जिसके बाद मालिक ने कथित तौर पर धारदार हथियार से उसके हाथ को काट दिया.
हाथ के अलावा पीड़ित के जबड़े पर भी वार किया गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल मजदूर को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को मामले की सूचना दी. बताया जा रहा है की मजदूर पर धारदर हथियार से वार किया गया था जिसकी वजह से उसका काफी खून बह गया और अब उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मालिक ने हाथ को छुपाने की कोशिश की थी ताकि घटना का खुलासा न हो मगर घटना की जानकारी लगते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई तथा कटे हुए हाथ को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल पहुंचाया.
घटना पर पीड़ित अशोक साकित के भतीजे लकु साकित ने कहा कि
चाचा डोल मोह इलाके में ईट गारे की जुड़ाई करते थे. वहां से मालिक का सुबह फोन आया और कहा कि आकर अपना पैसा ले जाओ. वहां गए तो पैसा न देकर गाली गलौज करने लगे फिर जान से मारने को प्रयास किया गया. वो जब अपनी जान बचाकर भागे तो उनका हांथ कट गया.लकु साकित, पीड़ित के भतीजे
कटे हुए हाथ को छुपाने की कोशिश - पुलिस
घटना के बाद इलाके के एसपी ने बताया कि अशोक साकित, गणेश मिश्रा के यहां काम करता था, वो अपने काम के पैसे लेने गया था उसी दौरान ये घटना हुई. पुलिस ने आगे बताया कि
कुछ लोगों ने कटे हुए हांथ को छिपाने की कोशिश की थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.. डॉक्टर भी इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर रहे है. डॉक्टर का कहना है कि खून ज्यादा बहने से उसके बजने की संभावना कम है फिर भी वो कोशिश कर रहे है. पुलिस भी मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)