महाराष्ट्र (Maharashtra) में वैजापुर तालुका (Vaijapur Murder) के बोरसर गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र का शव पुलिस को क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था, लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर ली.
लड़के के परिवार का आरोप है कि वो किसी लड़की के प्यार में था और जब लड़की के घरवालों को पता चला तो लड़की के पिता, दादा और चाचा ने उसे लाठियों से पीटा और खेत में फेंक दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
मामला क्या है?
मृतक लड़के के घरवालों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सचिन काले विनायक नगर के एक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था. शुक्रवार की सुबह वह किसी को बताए बिना घर से निकल गया, लेकिन काफी देर तक पता नहीं चलने पर गांववालों ने घरवालों सहित उसकी तलाश की. बाद में उसका शव गांव के एक खेत में मिला. शव मिलने के बाद तुरंत वैजापुर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का शक
सचिन काले 10वीं कक्षा में पढ़ता था. इसी बीच उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. सचिन काले के घरवालों ने दावा किया है कि उसका शव उस लड़की के खेत में मिला है, जिससे यह प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. अंदेशा है कि इसी प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई है.
जानकारी के मुताबिक, वैजापुर पुलिस ने इन सभी मामलों में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
मृतक के दोनों हाथ टूटे हुए मिले
जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली कि सचिन काले का शव मिला है तो वे मौके पर पहुंच गए. गांव वालों ने देखा कि सचिन के दोनों हाथ टूटे हुए थे, इसलिए पुलिस ने अनुमान लगाया कि ये सब हत्या का मामला है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सब कुछ सामने आ पाएगा. घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी जा रही है.
इनपुट- अविनाश कानडजे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)