ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर हिंसा: दो देशों के आतंकवादियों के साथ "साजिश रचने" के आरोप में संदिग्ध गिरफ्तार

Manipur violence: आरोपी को गिरफ्तारी के बाद नई दिल्ली लाया गया है और आदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मणिपुर (Manipur) के पहाड़ी जिले चुराचांदपुर में देश की शीर्ष एंटी टेरर एजेंसी- NIA ने मणिपुर पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध आतंकी पर बांग्लादेश और म्यांमार के आतंकवादी नेताओं से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय साजिश मामले में शामिल होने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटी टेरर एजेंसी ने एक बयान में कहा कि, आरोपी और उसके म्यांमार और बांग्लादेश में नेटवर्क ने मणिपुर में जारी संकट का फायदा उठाने की कोशिश की है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि म्यांमार और बांग्लादेश स्थित उग्रवादी समूहों ने मणिपुर के विभिन्न जातीय समूहों के बीच दरार पैदा करने और भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से हिंसा की घटनाओं में शामिल होने के लिए भारत में उग्रवादी नेताओं के एक वर्ग के साथ साजिश रची है.

एजेंसी ने आगे बताया कि, इस उद्देश्य के लिए आरोपी को हथियार, गोला-बारूद और अन्य प्रकार के आतंकवादी हार्डवेयर की खरीद के लिए फंड मुहैया कराया जा रहा है, जो सीमा पार से और साथ ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में सक्रिय अन्य आतंकवादी संगठनों से प्राप्त किए जा रहे हैं.

आरोपी को गिरफ्तारी के बाद नई दिल्ली लाया गया है और आदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें कि एनआईए ने यह नहीं बताया है कि गैंगटे का संबंध किस आतंकी समूह से है.

कुकी सशस्त्र संगठनों, भारत सरकार और मणिपुर सरकार के बीच सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस (एसओओ) समझौते की पृष्ठभूमि में यह गिरफ्तारी बड़ी खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×