ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा : BJP प्रत्याशी के करीबी प्रधान को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,मौत

हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया आगरा-मथुरा हाइवे जाम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मथुरा(Mathura) में दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. थाना कोसीकलां क्षेत्र के गांव पैगांव के प्रधान की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने प्रधान के सिर में चार गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत् हो गई. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय प्रधान कोकिला वन की परिक्रमा लगा रहे थे. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इधर जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने आगरा—मथुरा हाइवे को जाम कर दिया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश को चेकिंग करा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घात लगाकर बैठे थे बदमाश

जानकारी के अनुसार कोसीकलां थाना क्षेत्र स्थित पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह कोकिलावन स्थित शनि देव मंदिर पर आए थे. वे यहां पर परिक्रमा लगा रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे गिडोह गांव मोड़ पर पहले से मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से प्रधान के सिर में गोलियां मारी. बताया जाता है कि बदमाशों ने एक के बाद एक चार गोलियां प्रधान के सिर में मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद परि​क्रमा मार्ग पर भगदड़ मच गई और अफरातफरी का माहौल हो गया. बदमाश हत्या कर तमंचा लहराते हुए वहां से भाग निकले.

ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

इधर मौके पर पुलिस पहुंच गई. सीओ छाता वरुण कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उनकी तलाश को चेकिंग कराई जा रही है. इधर जनकारी मिलते ही मृतक के परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आगरा—दिल्ली हाइवे को जाम कर दिया और हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिसबल केसाथ एसपी ग्रामण आ गए. दोपहर ढाई बजे तक जाम लगा रहा जिसके कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

भाजपा प्रत्याशी के करीबी

मृतक प्रधान रामवीर सिंह छाता से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के करीबी बताए गए हैं. वह इस चुनाव में मंत्री के प्रस्तावक की भूमिका में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×